Wednesday 24 July 2019

दिनांक-24 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1046

आपकी आस्था से बढ़कर कुछ नहीं...

तपती गर्मी में श्रद्धालुओं के लिए पूरे रुट लाइन में कारपेट बिछाया गया है।श्रद्धालुओं के पाँव को राहत मिले इसके लिए समय समय पर पानी का छिड़काव किया जाता है।
स्वास्थ्य कर्मी 24×7 अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहते हैं। सफाई कर्मी पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर मेला क्षेत्र को साफ सुथरा रखने का कार्य कर रहे हैं।
सभी सुरक्षा बल अपने अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रख रहे हैं।श्रद्धालु सुगमता पूर्वक बाबा पर जलार्पण कर सकें इसका पूरा ख्याल सुरक्षा कर्मी द्वारा रखा जाता है।
और इन सबके बीच सूचना सहायता कर्मी अपने महत्वपूर्ण कर्तव्यों का निर्वहन पूरी इमानदारी पूर्वक करते हैं श्रद्धालु की स्वास्थ्य जब बिगड़ने लगती है सब सूचना सहायता कर्मी द्वारा उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया जाता है।
यकीन मानिए श्रद्धालु जब स्वस्थ होकर अपने घर की ओर प्रस्थान करते हैं तो सरकार तथा जिला प्रशासन को मेला के दौरान की गयी व्यवस्था के लिए धन्यवाद देते हैं और बाबा की नगरी अगले वर्ष फिर से आने की बात कहते हैं।



No comments:

Post a Comment