Wednesday 24 July 2019

दिनांक-24 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1047

उमस भरी गर्मी हो या बरसात महिलाएं भुट्टा बेचते मिल जाएंगी ...


सिर्फ 10 रुपये में आपको हैंडल वाली पॉपकॉर्न मिल सकती है।हैंडल वाली पॉपकॉर्न मतलब भुट्टा। श्रावणी मेला के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है पूरे मेला क्षेत्र में। राजकीय मेला में ऐसे कई तरह के व्यंजन के स्टॉल लगे हुए हैं। लेकिन, सावन के बारिश में भुट्टे का अलग ही मजा है। उमस भरी गर्मी हो या सावन की बरसात महिलाएं आपको भुट्टा बेचते मिल जाएंगी। इन दिनों श्रावणी मेला में कांवरियों का सबसे पसंदीदा नाश्ता भुट्टा बन गया है। भुट्टे को कांवरियों से लेकर श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्त अधिकारी भी बड़े चाव से खाते हैं। टेंट सिटी के निकट भुट्टा खा रहे कावरियों ने कहा कि मेला क्षेत्र में सबसे शुद्ध एवं शाकाहारी सामग्री भुट्टा ही है। भुट्टा बेच रही ललकी देवी ने कहा कि जितना हम बाबा के महीने में भुट्टा बेचकर कमा लेते है उतना पूरे साल आमदनी नहीं हो पाती है।


No comments:

Post a Comment