Wednesday 24 July 2019

दिनांक-24 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1058

श्रद्धालुओं को लगाया जाता है रिस्ट बैंड...

टेंट सिटी में विश्राम करने से पहले लगाया जाता है रिस्ट बैंड...

बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को एक बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई व्यवस्थायें की गयी हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसका ध्यान भी रखा जा रहा है। श्रावणी मेला,बासुकीनाथ धाम का व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसे ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी आने वाले श्रद्धालुओं को रिस्ट बैंड लगाया जाता है। रिस्ट बैंड में एक नंबर उपलब्ध होता है जिसके माध्यम से प्रत्येक दिन टेंट सिटी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का भी अंदाजा लगाया जाता है।
श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य तीन अलग-अलग जगहों पर सोलह सौ क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इस टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के विश्राम की बेहतर व्यवस्था की गई है साथ ही पेयजल शौचालय की भी बेहतर व्यवस्था है। प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु टेंट सिटी में विश्राम कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment