Wednesday 24 July 2019

दिनांक-24 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1059

अस्थायी अस्पताल पहुँचकर उप विकास आयुक्त ने श्रद्धालुओं से हाल चाल पूछा...

श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई वातानुकूलित अस्पताल का निर्माण किया गया है। जिसमें प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर इलाज करा रहे हैं। श्रावणी मेला के दौरान कई बार श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ जाती है इस दौरान मेला क्षेत्र में उपलब्ध स्वास्थ्य शिविर श्रद्धालुओं की सेवा में जुट जाता है।


इसी क्रम में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने अस्थाई अस्पताल पहुंचकर सभी वार्डों का निरीक्षण किया एवं इलाज करा रहे श्रद्धालुओं से बातचीत की। उप विकास आयुक्त उपस्थित डॉक्टरों को निदेश दिया कि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी नहीं रहे इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु के स्वस्थ होने पर ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाए। सभी जरूरी दवाइयां स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करें अगर किसी प्रकार की दवाई की कोई कमी हो तो अपने वरीय अधिकारी को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि बचे दिनों में भी इसी प्रकार श्रद्धालुओं की सेवा कर अपने कर्तव्यों का पूरी तत्परता से निर्वहन करें ताकि बासुकीनाथ आने वाले देव तुल्य श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर यहां से जाएं।



No comments:

Post a Comment