Thursday, 25 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1100

मेला क्षेत्र में इतनी सुंदर व्यवस्था है इसलिए मैं आज स्वस्थ होकर अपने घर जा रहा हूँ...

श्रावणी मेला के दौरान जब श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ जाती है तो श्रद्धालुओं की तादाद को नियंत्रण करने के लिए क्यू काम्प्लेक्स होते हुए मंदिर में प्रवेश कराया जाता है। इस दौरान धनबाद के काँवरिया पन्ना लाल महतो की तबियत अचानक बिगड़ गयी। प्रतिनियुक्त अधिकारी द्वारा।उन्हें तत्काल टेंट अस्पताल में एडमिट कराया गया ।प्रतिनियुक्त डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया गया। स्वस्थ होने के उपरांत उन्होंने जिला प्रशासन को बेहतरीन व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में इतनी सुंदर व्यवस्था है जिसके कारण में आज स्वस्थ होकर अपने घर जा रहा हूँ।

श्रावणी मेला के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर स्वास्थ्य शिविर बनाया गया है।श्रद्धालुओं के।स्वास्थ्य बिगड़ने पर तुरंत उन्हें नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा दिया जाता है ताकि उनका बेहतर इलाज हो सके।प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन स्वास्थ्य शिविर पहुँचकर अपना इलाज करते हैं और सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था के लिए धन्यवाद देते है।

No comments:

Post a Comment