Thursday, 25 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1077

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद में लंबित मामले का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा कि वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन, एवं विधवा पेंशन के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़े। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी विभाग में लोग शिकायत लेकर आते हैं तो उनकी समस्या अवश्य सुने और समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने सभी अधिकारीयों से कहा कि लोगों को जन कल्याणकारी योजनओं की जानकारी देने के लिए प्रचार प्रसार अवश्य करें। इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि आमजनो की समस्याओं को दूर करना ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

No comments:

Post a Comment