दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1091
रात में अदभूत नज़र आता है बाबा फ़ौज़दारी नाथ का दरबार....
श्रावणी मेला के दौरान बाबा फौजदारी नाथ का दरबार भव्य और अलौकिक नज़र आता है।श्रावणी मेला के दौरान पूरे मेला क्षेत्र को रंगीन लाइट से सजाया गया है जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। बासुकीनाथ मुख्य द्वार नंदी चौक से लेकर मंदिर परिसर तक रंगीन लाइट से सजाया गया है।मुख्य मार्ग में लगभग 80 किमी स्पाइरल लाइट इलेक्ट्रिक पोल पर लगाया गया है।
श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं।इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थायें की गयी है। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था मेला क्षेत्र में की गई है श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु यहां से एक बेहतर संदेश लेकर जाएं इसके लिए कई प्रकार की तैयारियां की गई हैं।
No comments:
Post a Comment