Thursday, 25 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1090
मेंहदी सिर्फ रंग नहीं, खुशियों की निशानी...

श्रावणी मेला के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में मेंहदी लगाने वाले स्टाॅल और मेंहदी लगवाती महिलायें आपको दिख जायेंगे। दरअसल मेंहदी सिर्फ रंग ही नहीं खुशियों की निशानी है। सावन के दौरान यहां आने वाली महिलायें मेंहदी लगा कर ही अपने घर को जाती है। मेंहदी लगाना ज्यादातर लड़कियों को पसंद है। सिर्फ महिलायें ही नहीं कुवांरी लड़कियां भी विशेषकर सावन, तीज, करवाचैथ जैसे त्योहारों में मेंहदी लगाती है। यह एक परंपरा है एवं खासकर महिलाओं के लिए मेंहदी का एक विशेष महत्व है। मेंहदी सिर्फ श्रृगांर की वस्तु नहीं बल्कि खुशियों की प्रतीक है। मेंहदी परिवारों के बीच प्यार और स्नेह का प्रतीक है।

No comments:

Post a Comment