Sunday 14 July 2019

दुमका 14 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0894
गोपीकान्दर प्रखंड के गोपीकान्दर तथा कुषचीरा में जनसंवाद जन जन के द्वार जागरूकता कार्यक्रम के तहत सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। स्वामी विवेकानंद निःषक्त स्वाबलंबन प्रोत्साहन योजना, दिव्यांगों के चेहरे पर हौसले की मुस्कान ला रही है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत बताया गया कि एसईसीसी सूची 2011 में नाम अंकित होने से कई योजनाओं का ले सकते हैं लाभ। दिनांक 08 जुलाई 2019 से दुमका जिला में मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र के द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित है इसी क्रम में रविवार को दुमका जिला के गोपीकान्दर प्रखंड के गोपीकान्दर तथा कुषचीरा पंचायत भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दुमका जिला के षिकायत निवारण समन्वयक मानस कुमार दत्ता तथा जनसंवाद मुख्यालय प्रषिक्षक मिथिलेष राम द्वारा मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र 181 की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया कि आप इससे किस प्रकार लाभ ले सकते हैं तथा इसके पश्चात मौके पर ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। खास तौर पर प्रधानमंत्री मातृतव वंदना योजना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना जिले में महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। इस योजनाओं से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। जच्चा एवं बच्चा दोनों के स्वास्थ्य को बल मिल रहा है। योजना से गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान लाभ दिया जा रहा है, जिसमें सीधे राषि उनके बैंक खातो में दी जा रही है। अब लाभार्थी को किसी भी बिचैलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। 
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद निःषक्त स्वाबलंबन प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया कि वक्त के साथ दिव्यांगों की ताकत बढ़ी है। उनका हौसला बढ़ा है। दिव्यांगता का रोना रोने की बजाए अब दिव्यांग उसे ताकत बना रहे हैं। उनका आत्मविष्वास इस कदर बढ़ा है वह हर क्षेत्र में सामान्य लोगों की तरह प्रदर्षन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कृषि आषीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मिषन इन्द्रधनुष, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना, जननी सुरक्षा योजना, कन्यादान योजना, शादी शगुन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई, 108 एम्बुलेन्स सेवा, डा0 भीमराव अंबेडकर विधवा आवास योजना, वृद्धा और विधवा पेंषन के अलावा पारिवारिक-पैतृक संपत्ती बंटवारा शुल्क में छूट एवं जेएसएलपीएस के जरिये सखी मंडल (सेल्फ हेल्फ गु्रप) के गठन की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। 
कार्यक्रम में आसनसोल तथा लखीकुण्डी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, जेएसएलपीएस के एसी, सीसी और सक्रिय सखी मंडल की महिलाओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या मंे ग्रामीण मौजूद थे।  
  

No comments:

Post a Comment