Sunday 14 July 2019

दुमका 14 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0893
श्रावणी मेला 2019 को लेकर बासुकिनाथ धाम के मुख्य प्रदर्शनी शिविर में श्रावणी मेला हेतु प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों के साथ दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी नेे ब्रीफिंग किया।
राजकीय श्रावणी महोत्सव का स्लोगन है स्वच्छता और विनम्रता, उपायुक्त ने कहा कि इस स्लोगन का अनुसरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने हेतु कांट्रोल रुम बनाया गया है। श्रावणी मेला के दौरान मंदिर तक किसी प्रकार के वाहन जाने की अनुमति नहीं रहेगी। मेला क्षेत्र में ईमरजेंसी पर ही पदाधिकारियों की गाड़ी मंदिर तक जायेगी। ऐम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को ही सभी जगहों पर जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी दण्डाधिकारी एवं कर्मी ईमानदारी पुर्वक अपने कर्तव्य स्थल पर रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि वैसे दण्डाधिकारी एवं कर्मी जो अपने समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर नहीं पाये जायेंग उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। सभी वरीय पदाधिकारी मेला क्षेत्र में बने कांट्रोल रुम में प्रतिदिन उपस्थित रहकर व्यवस्था का जायजा लेंगे। स्वाच्छता हमारी प्राथमिकता होगी। बासुकिनाथ आने वाले श्रद्धालु यहा से जाने के बाद यहां के स्वच्छ वतावरण की चर्चा करें इसपर हमें काम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में बने शौचालय का प्रयोग करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। जिला प्रशासन द्वारा बनाये जाने वाले सभी आवासन केन्द्र सीसीटीवी के निगरानी में रहेंगे। असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए सादे लिवास में पुलिस के लोग श्रद्धालुओं के बीच रहेंगे ताकि किसी प्रकार की असमाजिक गतिविधी न हो। बाबा पर जलार्पण करने से पूर्व श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा में स्नान करते है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला अवधि में एनडीआरएफ की टीम षिवगंगा में उपस्थित रहेगी ताकि विषेश परिस्थिति में आसानी से निपटा जाय। कई बार श्रद्धालु अपनों से बिछुड़ जाते है इस परिस्थिति में मंदिर प्रबंधन समिति उन्हे घर तक पहुंचने का कार्य करेंगे।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कांवरिया रुट लाईन का निरिक्षण किया एवं पूरे रुट लाईन में रौशनी की समुचित व्यवस्था करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि सभी ओपी में मेला अविधि में डाॅक्टरों की पूरी टीम की व्यवस्था सुनिष्चित करें।
ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त राजेश्वरी बी के साथ पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त वरूण रंजन, अपर समाहर्ता एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment