Sunday 14 July 2019

दुमका 14 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0892
पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने प्रदर्शनी सभागार में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेलाक्षेत्र में कार्य कर रहे सभी पुलिस कर्मी अपना दायित्व पूरी निष्ठा से निभाय। उन्होंने कहा कि
विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रावणी मेला में 10 ओपी बनाया गया है। इस मिनी कंट्रोल रूम में सभी विभाग के कर्मी मौजूद रहेंगे। कोई भी समस्या होने पर केन्द्रीत कंट्रोल रूम को सुचित करेंगे। जो जरमुंडी क्षेत्र अंतर्गत बनाया गया है। पुलिस कर्मी का कावरियों के प्रति व्यवहार अच्छा हो। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा महसूस नहीं करने दिया जाए। सभी कर्मी को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी कावरियां, अधिकारी एवं पुलिस कर्मी खुले में शौच नहीं करें। इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का हर दिन ब्रीफिंग किया जाएगा, ताकि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। सभी कर्मी सीसीटीवी के निगरानी में रहेंगें।

No comments:

Post a Comment