Sunday 21 July 2019

दिनांक-21 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-992
दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने पहली सोमवारी को लेकर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की । उन्होंने सभी अधिकारियों को निदेश दिया कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पेयजल की व्यवस्था बेहतर रहे। सिंह द्वार के साथ साथ सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पानी ,ओआरएस के पाउडर रखे जाए। कतारबद्ध श्रद्धालुओं के बीच भी पानी के पाउच का वितरण किया जाय। संस्कार मंडप और क्यू कॉम्प्लेक्स में भी पानी की व्यवस्था रखी जाय। एम्बुलेंस को अलर्ट मोड पर रखा जाय। किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नही हो इसका ध्यान रखें। श्रद्धालु एक जगह पर एकत्रित नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय।।कांवरिया रूट लाइन में श्रद्धालुओं को गर्मी का एहसास कम हो इसका बेहतर उपाय करें। जगह जगह पर मैट लगवाए जाए।
दर्शनिया टीकर में पानी की असुविधा नहीं हो,पर्याप्त संख्या में पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था की जाय। बिजली से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहे इसका ध्यान रखा जाय।मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, डॉक्टरों की टीम ,सुरक्षा बल,सूचना सहायता कर्मी सभी अलर्ट मोड में रहें।

No comments:

Post a Comment