Sunday 7 July 2019

दुमका 07 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0822

दुमका के उप विकास आयुक्त ने बासुकीनाथ पहुंचकर श्रावणी मेला के सफल आयोजन हेतु तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले रूट लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि पूरे रूट लाइन में पर्याप्त रोशनी कि व्यवस्था हो। सरडीहा से होते हुए दर्शनिया टीकर तक के पहुंच पथ को उन्होंने दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर साइनेज लगाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। रूटलाइन में जगह जगह पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।स्वास्थ्य शिविर की भी व्यवस्था जगह जगह पर रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबधित अधिकारी को निर्देश दिया कि सारी व्यस्थाओ को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाय। बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर जाए। सरकार तथा जिला प्रशासन की छवि बेहतर बने इसके लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें और सभी कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करें।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार, एनईपी निदेशक विनय कुमार सिंकू, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं सम्मधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थिति थे ।




No comments:

Post a Comment