Thursday 25 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1086
श्रावणी मेला के दौरान देश विदेश से श्रद्धालु बासुकीनाथ पहुँचते हैं।जलार्पण करने के बाद श्रद्धालु प्रसाद की खरीदारी करते हैं तथा भोजन करते हैं। श्रद्धालुओं की हर सुख सुविधा का ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है।इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के निदेश पर विभिन्न होटलों और प्रसाद के दुकानों में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा छापामारी कर खाद्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच की गयी।

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने श्रावणी मेला के दौरान होटल में श्रद्धालुओ को दी जा रही भोजन एवम मेला क्षेत्र में बेचे जा रहे प्रसाद की गुणवत्ता उच्च स्तरीय रहे इसके लिए एक टीम बनाई है। इस टीम में दुमका के खाद सुरक्षा पदाधिकारी, जामा एवं मसलिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी है।

अनुमंडल पदाधिकरी राकेश कुमार ने कहा कि उक्त टीम द्वारा विभिन्न होटल एवं प्रसाद के दुकानों से सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला में जांच के दौरान असफल पाया जाता है तो संबंधित दुकानदार पर फ़ूड एडल्टरेशन एक्ट 1954/2006 के विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment