Thursday, 25 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1085
पुलिस अधीक्षक की देखरेख में श्रद्धालु कर रहे थे जलार्पण...

श्रावणी मेला के 9 वें दिन 3 बजकर 31 मिनट पर जलार्पण प्रारंभ हुआ। सिंह द्वार पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी,शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम,रुट लाइन में सुरक्षा बल और पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश खुद मंदिर प्रांगण में उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक लगातार सुरक्षा बल के जवानों को निदेश दे रहे थे। कड़ी सुरक्षा के।बीच श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण कर रहे थे। 

बोल बम और हर हर महादेव का नारा पूरे मंदिर परिसर के साथ साथ मेला क्षेत्र में गूँजयमान था।बस एक बार अपने आराध्य का दर्शन हो जाये इस भावना के साथ श्रद्धालुओं धीमे धीमे कदमों से आगे बढ़ रहे थे।

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने प्रतिनियुक्त जवानों को निदेश दिया कि श्रद्धालुओं का ध्यान रखें।बहुत लंबी यात्रा कर वे यहाँ पहुचते हैं उन्हें दर्शन करने में कष्ट नहीं हो इसका ध्यान रखें।श्रद्धालुओं से अपना व्यवहार अच्छा रखे।इसके।उपरांत उन्होंने मेला क्षेत्र का भी भ्रमण किया एवं प्रतिनियुक्त अधिकारियों को कई निदेश भी दिए।


No comments:

Post a Comment