Thursday, 25 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1084
राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ में कई जगहों से आकर दुकानदार अपनी अपनी दुकानें  लगाकर मेले में व्यवसाय कर रहे है।मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने उदघाटन समारोह के दौरान स्वच्छ्ता बनाये रखने की अपील की थी।मुख्यमंत्री के निदेश के आलोक में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुकानदारों को अपने दुकान के आगे डस्टबीन रखने का निदेश दिया था। 
सभी दुकानदारों ने अपने दुकान के समीप कूड़ा दान रखकर स्वच्छता की ओर अपना कदम बढ़ाया है।व्यवसाय कर रहे एक दुकानदार ने बताया कि उनके लिए स्वच्छता पहली प्राथमिकता है। स्वच्छ दुकान देख कर ही श्रद्धालु वहां खुशी मन से खरीददारी करते है ।उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि श्रद्धालु खुद डस्टबीन के बारे में पूछते हैं और कूड़े को डस्टबीन में डालते हैं।


No comments:

Post a Comment