Thursday, 25 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1083
*आदर्श ग्राम राजबांध दुमका में मत्सय पालन हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन आरएसएटीआई, दुमका के द्वारा किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आजीविका सखी मंडल की 25 महिलाओं को मछली बीज उत्पादन, मछली पालन एवं मछली जाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी महिलाओं को दुमका के उमड़ाबाद ग्राम में केज द्वारा मछली पालन विधि को सीखने के लिए ले जाया गया। जहाँ महिलाओं को तकनिकी प्रशिक्षण दिया गया। राजबांध पंचायत में कुल 119 छोटे बड़े तालाब है। जिसमें से 40 सदाबहार तालाब हैं। यहां के मत्सय प्रशिक्षित पालको को मत्स्य कार्यालय ,दुमका द्वारा मछली का बीज, दाना एवं जाल उपलब्ध कराया गया है । 
आजीविका सम्बर्धन हेतु बैंक के द्वारा आजीविका सखी मंडल को 14 लाख (चौदह लाख) का ऋण एवं जेएसएलपीएस के द्वारा 6 लाख 65 हजार का अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया है। प्रशिक्षण के उपरान्त 20 महिलाओं को जाल बनाने हेतु मशीन का वितरण मत्सय कार्यालय दुमका द्वारा किया जाएगा ताकि महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके । 
इस अवसर पर जिला अग्रिणी बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार, आरएसएटीआई निदेशक कुल भूषण राम, यंग प्रोफेसनल सौरभ प्रसाद, आरएसएटीआई के फेकल्टी उत्पल कुमार, मुखिया सुशांति किस्कु, मत्सय प्रशिक्षक उपेन्द्र मांझी , पीआरपी सामु एवं सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित थी।



No comments:

Post a Comment