Thursday, 25 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1082
12 एलईडी स्क्रीन तथा 40 से भी अधिक एलईडी टीवी के माध्यम से दी जा रही है सरकार की योजनाओं की जानकारी...

राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से व्यापक व्यवस्थाये की गयी है । बाबा की नगरी में यूँ तो पूरे वर्ष हर हर महादेव की जयकार सुनाई देती है लेकिन सावन के माह में बाबा फौजदारी नाथ के दरबार का भव्य और अलौकिक दृश्य हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। 

इस दौरान सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगभग 12 एलईडी स्क्रीन तथा 40 से भी अधिक एलईडी टीवी लगाये गए हैं जिसके माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है साथ ही इन पर भक्ति गीतों का प्रसारण किया जाता है ताकि कतारबद्ध श्रद्धालुओं एक नयी ऊर्जा मिल सके । मेला क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर एलइडी स्क्रीन लागये गए हैं एवम 24×7 केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है । प्रत्येक दिन बाबा फौजदारी नाथ के दरबार मे लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते है इस सौरन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी श्रद्धालुओं को मिल रही है ।



No comments:

Post a Comment