Thursday, 25 July 2019

दिनांक-25 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1081
वासुकिनाथधाम जितना धरणाधारियों के महादेव के लिए प्रसिद्ध है उतना ही सूप और डलिया की खरीददारी के लिए भी विख्याता है। बाबाधाम तक कांवर की पैदल यात्रा के बाद पूजा की पूर्णता वासुकिनाथधाम पर जलार्पण से होने की परम्परा रही है। वासुकिनाथधाम में जलार्पण के बाद सैकड़ों वर्ष से सूप, डाली और अचार खरीदकर लोग ले जाते हैं। विद्यासागर की रहने वाली सुगनी देवी ने बताया कि पिछले सात वर्षों से में वासुकिनाथधाम आ रही हूं एवं हर वर्ष मैं यहां से याद रख कर सूप डाली लेकर ही वापस जाती हूं।
उन्होंने बताया कि यहां से खरीद कर ले जाया गया सूप डाली हमसब छठ पूजा में उपयोग करते है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की सारी व्यवस्थायें बहुत अच्छी है हमें जलार्पण करने में तकलीफ नहीं हुई।


No comments:

Post a Comment