Friday 12 July 2019

दुमका 12 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0873

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों से संबंधित बैठक की। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की माननीया राज्यपाल राजकीय समारोह की मुख्य अतिथि रहेंगी। उसी अनुरूप समारोह गरिमामय, भव्य एवं आकर्षक होना चाहिये। उपायुक्त ने कहा कि समारोह स्थल पर भव्य पंडाल और बैरिकेटिंग का कार्य 12 अगस्त तक पूरा कर लिया जाय। मंच पर बैठने की व्यवस्था में प्रोटोकाॅल का ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं सिविल अधिकारी सेरिमोनियल ड्रेस में हों। उन्होंने कहा कि सड़क और पूरे नगर क्षेत्र की साफ सफाई पूरी प्राथमिकता के साथ की जाय। नगर पर्षद यह सुनिश्चित करें कि पूरे नगर क्षेत्र में साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था होगी। शहर के सभी चैक चैराहों पर महापुरूषों की प्रतिमा की साफ-सफाई, रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया जाय।ट्रैफिक के संबंध में विस्तृत आलेख बनाकर 12 अगस्त तक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय को हस्तगत कराया जायेगा ताकि समचार पत्रों में दो दिनों तक प्रकाशित किया जा सके। पार्किंग की व्यवस्था भी सहज और सुगम हो। समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि के जाने के पश्चात सभी अतिथि सुगमता से प्रस्थान कर सके तथा किसी प्रकार का भीड़ या जाम ना लगे इसे सुनिश्चित करें। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
बैठक में उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी के अलावा सभी संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment