Monday 15 July 2019

दुमका 15 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0904

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेष्वरी बी ने कहा कि सड़क दुर्घटना आज के वक्त की एक बड़ी समस्या है। लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। सड़क पर लोगों की जरा सी लापरवाही किसी परिवार के लिए जीवन भर की परेशानी का कारण बनती है। लोगों को अपनी अहमियत समझने की आवश्यकता है।
जिला प्रशासन द्वारा लगातार हेलमेट चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता रहा है, लेकिन जबतक सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की सोच नहीं बदलेगी तबतक इस तरह के अभियान से समाज को बहुत ज्यादा फायदा नहीं हो सकता। आये दिन सड़क दुर्घटना में लोग अपने परिवार के किसी अहम् सदस्य को खो देते हैं या फिर सदा के लिए अपाहिज हो जाते हैं। उनकी जरा सी लापरवाही किसी आंगन को सूना कर जाता है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

No comments:

Post a Comment