Saturday 13 July 2019

दुमका 13 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -0888

दुमका की उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी समाहरणालय सभागार में प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रखंड स्तर पर तिथिवार किया रहा है।1 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक पूरे जिले जल शक्ति अभियान अभियान चलाया जाएगा। श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं से जल शक्ति अभियान के तहत लगभग 50 हज़ार पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि सुकन्या योजना के लिए भी जिला प्रशासन कुल लक्ष्य दिया गया है सितंबर माह तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डाटाबेस तैयार किया जा रहा है जल्दी सभी योग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रखंड पंचायत एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सकें सरकार की हर जन कल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस दिशा में जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि से पेवर ब्लॉक आधारित सड़क का निर्माण, सौर ऊर्जा आधारित पेयजल आपूर्ति योजना तथा स्ट्रीट लाइट योजना का कार्य दुमका जिले के सभी पंचायतों में किया जाएगा। सभी प्रखंड में इस योजना के अंतर्गत कार्य किए जा रहे हैं 2 महीने के अंदर सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि अवैध उत्खनन करने वालों को चिन्हित कर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही किया जाएगा उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि माइनिंग टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ अवैध उत्खनन वाले स्थानों की जांच करें एवं संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। ओवरलोडिंग वाहनों की जांच की जाए एवं सही कागजात नहीं पाए जाने पर उन पर कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि विद्युत के इंफ्रास्ट्रक्चर पर कार्य किए जा रहे हैं ,पावर ग्रिड निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। पुराने बस स्टैंड के सामने मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स, पार्क तथा म्यूजियम का निर्माण किया जाना है। यह म्यूजियम को भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएगा । उन्होंने प्रेस के प्रतिनिधियों को बताया कि म्यूटेशन से संबंधित बहुत कम ही मामले जिले के पास है साथ ही 30 दिन से अधिक लंबित मामले सिर्फ 52 हैं। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के विकास कार्यों से संबंधित और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment