Friday 19 July 2019

दिनांक-19 जुलाई 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-955

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उपायुक्त ने लोगों की समस्याओं को सुना। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मी लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें, ताकि जिला प्रशासन के प्रति उनका विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के भी अधिकारी लोगों की अधिक से अधिक समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें।
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना, बैंक से संबंधित मामले, पेंशन, जमीन से संबंधित मामलों से लोगों ने अवगत कराया। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने टेलेफोन के माध्यम से अधिकारियों को तुरंत मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधवा, दिव्यांगता एवं वृद्धा पेंशन से संबंधित सभी शिकायत का निष्पादन शीघ्र किया जाए। उपायुक्त ने शिकायतकर्ताओं से कहा कि अगर आपकी समस्या दूर नहीं होती है तो इसकी सूचना तुरंत उचित माध्यम से मुझे दें। आपकी हर परेशानियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने प्रतिक्षालय कक्ष में भी पहुँचकर लोगों की समस्याओ को सुनी।उन्होंने लोगों से कहा कि आप निः संकोच अपनी समस्याओं को लेकर आएं ।आप सभी की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।


No comments:

Post a Comment