Saturday 31 December 2016

दुमका, 31 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 736 
नगर परिसद दुमका के प्रांगण में कम्बल एवं ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अथिति के रूप में झारखण्ड सरकार की कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने भाग लिया। मंत्री डॉ लोइस मरांडी के द्वारा नगर परिसद के सफाई कर्मी के बीच ड्रेस वितरण किया गया। नगर परिसद क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच 400 कम्बल का वितरण किया गया। मोके पर सफाई कर्मियों एवं दुमका की जनता को अपील करते हुए कहा की दुमका शहर आपका है. इसे स्वच्छ रखना आपकी जिम्मेदारी है। में आपलोगों को एक साल का समय देती हूँ दुमका को स्वच्छ बना कर रखे अगर ऐसा हुआ तो में अपनी तरफ से आपलोगों को पुरस्कृत करुँगी। कम्बल वितरण कार्यक्रम में नगर परिसद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने भी संबोधित किया दृकम्बल वितरण के बाद मंत्री ने चिल्ड्रेन पार्क का भी उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा की चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन उपराजधानी के बच्चो के लिया नया साल का तोफ्फा होगा। मोके पर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, अंजू कुमारी, मेघनाथ चोधरी, वार्ड पार्षद नागेन्द्र साह, पवन केसरी, कमल दास आदि मोजूद थे। चिल्ड्रेन पार्क के उद्धघाटन के बाद समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी एवं नगर परिसद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने धर्मस्थान में आयोजित श्री श्री 108 महाअस्टजाम संकीर्तन में भी भाग लिया। मौके पर मंत्री के आप्त सचिव शावर्ण मनोज मृणाल, मुकेश अग्रवाल आदि मोजूद थे।








Friday 30 December 2016

दुमका, 30 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 735 
जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड नेताजी स्टेडियम में आयोजित सोहराय महोत्सव का आयोजन किया गया। के अवसर पर कार्यक्रम स्थल में सोहराय महोत्सव के अवसर पर मुख्य मंत्री रघुवर दास जी को सुनने के लिए हजारों हजार की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। 
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुवर दास ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उनके हाथों 75 करोड़ परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया। जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड में आयोजित सोहराय महोत्सव में उन्होंने सहिया को सम्मानित किये। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों और आदिवासियों के लिये समर्पित सरकार है। दो साल का लेखाजोखा देते हुए कहा कि गरीबी और बेरोजगारी को समाप्त करना सरकार का लक्ष्य है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जामताड़ा जिला साईबर क्राईम के क्षेत्र में अपनी कुपहचान रखता है, जिसका मुख्य कारण बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि संताल परगना के लोग बड़े सीधे साधे और सहनशील हैं। जिन्हें 70 साल से बहला फुसला कर रखा जा रहा था। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। अब सीधे साधे संताल परगना के लोग जागरूक हो चुके है। 
उन्हांेंने कहा कि देष की आजादी में आदिवासी समुदाय का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। इसलिए हमारी सरकार आदिवासियों के हित में उनके संस्कृति को बचाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमे अपने संस्कृति को बचाना जरूरी है। क्योकि हमारी पहचान हमारी संस्कृति है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारी संस्कृति नष्ट करने में लगे हैं लेकिन हमें इसे सबक सिखाना है। 
उन्होंने कहा कि ये सरकार किसी एक की सरकार नहीं है ये सरकार आम जनता की सरकार है। और जो आम जनता चाहेगी मैं उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होने कहा कि आज झारखण्ड राज्य देष में समृद्ध राज्य के रूप में अपनी पहचान रखता है। मगर इस समृद्ध राज्य की गरीबी को दूर करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि सरकार नारे और वादे से नहीं चलती, सरकार नीति और नियम से चलती है और इसका परिणाम यह है कि आज वल्ड बैंक में झारखण्ड राज्य 10वां पायदान पर है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वल्र्ड बैंक में विकास की दृष्टि से पहले पायदान पर झारखण्ड राज्य होगा। 
उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही राज्य का समग्र विकास सुनिष्चित है और इसके लिए हमारी सरकार ने गांव गांव जाकर हर लोगों की मांग के अनुसार साथ बैठकर विकास की योजना बनायी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का बजट और राज्य का बजट गरीबी कल्याण बजट है और आने वाला बजट गरीबी खत्म करने और बेरोजगारी दूर करने वाला बजट होगा। 
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार विभिन्न स्व रोजगार को बढ़ावा देने के दिषा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 400 करोड़ का दूध सरकार दूसरे राज्यों से मंगवा रही है। लेकिन गाय की खरीद में सब्सीडी देकर 400 करोड़ को दूसरे राज्य में जाने से रोक रही है। साथ ही यहां के लोगों को गाय पालन कर रोजगार का अवसर मिला। 
2020 तक 5 लाख युवा को स्किल्ड बनाया जायेगा। हमारे बच्चे को रोजगार करने के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा हमारी सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने खूंटी की महिला का जिक्र करते हुए कहा कि खूटी की महिला दूध बेचकर 1 लाख रू0 महीना कमाती है। उन्होेंने कहा कि झारखण्ड महिला कृतसंकल्पित है साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सिल्क कपड़ों एवं अन्य कपड़ों में डिजाईन के लिए जल्द ही स्किल्ड करने वाले है। जिससे सरकारी स्थान पर उपयोग होने वाले जगहों पर इस्तेमाल किया जायेगा। जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा तथा सरकारी पैसे का खर्च रोजगार में होग। उन्होेंने कहा कि आने वाले 2 महीने के अन्दर 3 से 4 टेक्सटाईल फैक्ट्री लगाया जायेगा जिसमें संताल परगना के युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा। 
उन्होंने कहा कि बेटी और बेटे में समानता लायें। बेटी को तब तक पढ़ायें जबतक पढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का भी नारा है पहले पढ़ाई फिर विदाई। उन्होने कहा कि वैसी बेटियाँ जो पढना चाहती है। और उनके परिजन नहीं पढ़ना चाहते हैं तो हमारे टाॅल फ्री नम्बर 181 पर या 1 पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री औफिस पर भेज दें। उनके परिजनों पर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बेटी को पढ़ाने में पैसों की कमी होता है तो हमारी सरकार उस बेटी के लिए खर्च भी व्यय करेगी। 
उन्होंने कहा कि स्थानीय निति परिभाषित कर मेरी सरकार ने रोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान किये। उन्होंने कहा कि 22 हजार षिक्षकों की बहाली जल्द से जल्द होने वाली है। मेरे पास कोई जादू की छड़ी नहीं मैं पूरे तनमन से आपकी सेवा कर रहा हूँ और करता रहूँगा। मेरे चेहरे पर उस दिन खुषी नजर आयेगी जब संताल परगना के सभी महिलायें खुष नजर आयेंगी। 
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तक अमीर और अमीर बनते जा रहे थे गरीब और गरीब। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने काला धन को निकाल कर उन पैसों को गरीबों के हित में खर्च करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकर के दो वर्ष पूरा हो चुके हैं और मुझे खुषी है कि इन दो वर्ष में विकास की नींव समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहूँची है साथ ही किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं किया है। 
उन्होने कहा कि कैषलेस विनिमय का प्रयोग झारखण्ड के विकास में अपनी योगदान सुनिष्चित करें ताकि टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी जिससे गरीब जनता का भलाई हो सकेगी। आने वाले समय में संताल परगना के लोग विकास की राह पर चलेगे। 
मननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड वासियों को सोहराय पर्व की शुभकामाएं दी तथा कहा कि आने वाले दिनों में सोहराय पर्व कें दिन सरकारी अवकाश होगा। 
इससे पूर्व उन्होंने 50 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया एवं 75 करोड़ रूपये की परिसम्पत्तियों का वितरण किया। उज्जवला योजना, लक्ष्मी लाडली योजना एवं जल सहिया को प्रषस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि आनेवाले 3 साल के अन्दर हमारी सरकार गांव गांव तक बिजली पहुचायेगी एवं वैसे जगह जहाँ नहीं पहुंच सकती वहां सौर उर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचायेगी। 
कार्यक्रम को समबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी ने कहा कि झारखण्ड के साथ साथ संताल परगना का नेतृत्व अभी नेतृत्व विकास पुरूष के हाथो में है। उन्होंने कहा कि आज झारखण्ड के साथ साथ संताल पगरना का विकास इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि पहली बार कोई मुख्यमंत्री गरीब और आदिवासी के विकास के बारे में सोच रहा है। उन्हांेने कहा कि उपस्थित जनता का शैलाब यह बताने को काफी है कि सरकार सिर्फ विकास कर रही है। 
कार्यक्रम में स्वागत सम्बोधन जामाताड़ा के उपायुक्त रमेष कुमार दुबे ने किया। उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिला 31 मार्च तक खुले में शौच से मूक्त जिला बन जायेगा।    
इस अवसर पर मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुवर दास के साथ समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी एवं जिले के आलाधिकारी एवं भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

















Wednesday 28 December 2016

दुमका, 28 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 734 
अग्र परियोजना केन्द्र षिकारीपाड़ा द्वारा आयोजित तसर कृषक कार्यषाला-सह-सेमिनार, (षिकारीपाड़ा प्रखण्ड परिसर) के मुख्य अतिथि राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त दुमका ने उद्घाटन करते हुए कहा कि महात्मा गाॅंधी के यह पंक्ति प्रासंगिक है कि श्जो परिवर्तन आप चाहते है, उसे आप को ही करना होगाश्। अंग्रेजों के जमाने के समय का नील की खेती से आज हम अपने आप को उन्नत कृषि में कैसे विकसित किये हैं उस पर प्रकाष डाला। उन्होनें अहवान किया कि समय की माॅंग है कि तसर पालन में भी जो नये नये तकनीक आ रहें है उसका आप उपयोग करें। इस कार्यषाला में कृषकों के बीच तसर उद्योग एक परिचय को वितरित किया गया था, जो हिन्दी एवं संथाली में है। उसमें विभिन्न प्रकार के प्रबंधनों के बारे में लिखा गया है उस पुस्तिका में दिये गये सुझााव को आप तसर कृषक बंधु इसका हु-ब-हू अपने तसर पालन में उपयोग करें। उन्होंने नवजवानों को भी तसर पालन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किये। कैषलेस प्रक्रिया से जुड़ने के लिए भी उपायुक्त महोदय ने लोगों को आगे आने को कहा।
सुधीर कुमार सिंह, अग्र परियोजना पदाधिकारी ने कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए कार्यषाला के उदेष्य पर प्रकाष डालते हुए बताये कि तसर कीटपालन आर्थिक उन्नति, पलायन उनमूलन एवं वन संरक्षण का सबसे उपयोगी साधन है। इस कार्यषाला के माध्यम से तसर कीटपालकों एवं इस कार्य से जुड़े हुए कृषकों सरकार के विभिन्न विभागों के योजनाओं से जुड़कर अपना आर्थिक विकास करें। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र के कमाण्ड क्षेत्र के श्रीमति सुन्दरी हेम्ब्रम, ग्राम- कुषबोना, जिन्होंने सबसे अधिक उत्पादन 23560 ककून का किया जिससे 65968.00 रूपये का आय हुआ। दूसरे स्थान पर श्री सुरज हाॅंसदा, ग्राम- जामबाद जिन्होंने 19036 ककून का उत्पादन किया जिससे उन्हें 53301.00 रूपये का आय हुआ। तीसरे स्थान पर श्री निंबुलाल मुमू, ग्राम कुषबोना 17000 ककून का उत्पादन किया, जिससे 47600.00 रूपये का आय हुआ। जिन कीटपालकों का कीटपालन के दौरान उत्पादन का ह्नास हुआ है उन्हें फसल बीमा के तहत अच्दादित कर लिया गया है।
परियोजना निदेशक, आत्मा दुमका ने कृषि के विभिन्न आयामों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कृषि यंत्र बैंक से कृषकों को लाभ उठाने का अह्वान किये। तसर के साथ साथ खरी फसल, रबी फसल, तिलहन एवं दलहन के उत्पादन के विभिन्न तकनिक के बारे में उन्होंने बताया। श्री विधि क्या है उससे उत्पादन को कैसे बढ़ाया जा सकता है तथा इससे क्या क्या लाभ है साथ ही सरकार के कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाआों के बारे में बताया- अनुदानित दर पर पम्प सेट, बीज एवं कृषि यंत्र कैसे प्राप्त कर सकते है, इनकी क्या प्रकिया है इनके सारे पहलूओं पर प्रकाश डाला।
रेशम विभाग के द्वारा इफको के माध्यम से मुफ्त में सिम कार्ड वितरण किया गया जिसके माध्यम से तसर कीटपालन एवं कृषि से संबंधित जानकारी मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है।
इस कार्यशाला को जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी ने भी संबोधित किया। कार्यषाला में अग्र परियोजना पदाधिकारी, कुष्चिरा, प्रबंधक काठीजोरिया, बी0एस0एम0टी0सी0 काठीकुंड के श्री घोष जी उपस्थित थे।
तकनीकी सत्र में खाद्य पौधा प्रंबधन, बीजागार प्रबंधन, कीटपालन प्रबंधन, रोग प्रबंधन आदि बिन्दुओं पर मुरलीधर सिंह, शंभूनाथ झा, श्री घोष, अमित टुडू, विनय रंजन एवं श्रुति साक्षी के द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया। 
मंच का संचालन मो0 नईमउद्दीन, अग्र परियोजना पदाधिकारी, काठीकुंड के द्वारा किया गया। 







दुमका, 28 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 733 
बड़े और भारी वाहनों से दुमकावासियों को शीघ्र ही मिलेगी निज़ात...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका  

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने रोड टास्क फोर्स की सातवीं बैठक करते हुये कहा कि अभियान मोड में पूरा करें रिंग रोड का निर्माण। उन्होंने कहा कि दुमका शहर को बड़े और भारी वाहनों से निजात दिलाना मेरी सर्वप्रमुख प्राथमिकता है। शहर की आबादी का घनत्व दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शहर में आवागमन करते हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए रिंग रोड को चालु करना पहली प्राथमिकता है। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता राम विलास साहु से कहा कि वे प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से उन्हें अवगत करायें। उपायुक्त ने निदेष दिया कि पुसारो फ्लाई ओवर के  जनवरी में शुरू हो जाने पर रेल आर ओबी से पहले 300 ढलान पर आर ई ओ की सड़क से जोड़ते हुए पुनः उसे श्री अमड़ा की ओर जाने वाले रिंग रोड से जोड़ दें। 
उपायुक्त ने कहा कि आसनसोल से देवघर जाने वाली गांड़ियां तत्काल विजयपुर मोड़ से लकड़जोड़िया होते हुए जामा मोड़ से देवघर चली जायें। आसनसोल से भागलपुर जाने वाली गांड़ियां विजयपुर मोड़ से लकड़जोड़िया से जमा होकर महारो होते हुए भागलपुर जायेंगी। उपायुक्त ने यह भी निदेष दिया कि पुसारो फ्लाई ओवर के पहले 7 मीटर चैड़ी सड़क देवघर भागलपुर के लिए नीचे उतरनी चाहिये इसका निर्माण शीघ्र पूरा करंे। 
रामपुरहाट तथा रानेष्वर पत्ताबाड़ी से आने वाली वाहन रामपुर से रिंग रोड होते हुए श्री अमड़ा आयेंगी तथा देवघर भागलपुर आसनसोल या धनबाद जायेगी। 
उपायुक्त ने कहा कि देवघर और भागलपुर से आने वाली बड़े वाहन पुसारो फ्लाई ओवर से रिंगरोड होकर श्री अमड़ा होते हुए गन्तव्य की ओर जायेंगी। वर्तमान में पाकुड़, साहेबगंज और रामगढ़ से आने वाली वाहन श्री अमड़ा से रामपुरहाट के लिए श्री अमड़ा होकर आगे निकल रही हैं। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा दुमका पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राम विलास साहु, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप दुबे, एडीबी फेजर के महाप्रबंधक सुरेन्द्र प्रसाद, एडीबी फेज 1 के डीआरई पंकज कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पेयजल के के वर्मा, जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार मंडल, डीएफओ के प्रतिनिधि तथा सभी संवेदक उपस्थित थे।



दुमका, 28 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 732 
समय की मांग है कैषलेस अभियान...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आठ प्रचार वाहनों को सूचना भवन दुमका से विदा करते हुए कलादलों के सदस्यों से कहा कि समय की मांग है कैषलेस अभियान को षिद्दत से चलाना। जरूरी नहीं कि आज ही परिणाम प्राप्त हो पर सीखने की शुरूआत में ही हमारी सफलता निहित है। हमें कालाधन के खिलाफ चल रहे मुहिम में कैषलेस के महत्व को समझना और समझाना होगा। ग्रामीण हों या खुदरा बिक्रेता कैषलेस मुद्रा विनिमय करें। यदि आप अपने देष से प्यार करते हैं तो मुद्रा विनिमय को छुपाकर कच्चा कार्य न करें। डेविट कार्ड, ई वाॅलेट, ’99रु के उपयोग को सीखें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी जीषान कमर ने कहा कि एक देषभक्त भारतीय कैषलेस मुद्रा विनिमय को अवष्य अपनायें। आने वाले युग में यह भारत की पहचान बनेगा। उप निदेषक सह वरीय प्रभारी कैषलेस कोषांग ने बताया कि अभियान सतत जारी रहेगा। आम जनता, प्रचार प्रसार, बैंक व्यापारी आदि सबका साझा प्रयास जरूरी है। 
इस अवसर पर प्रखंड विकास अधिकारी जरमुण्डी संजय कुमार ने कहा कि जरमुण्डी बहुत ही जल्द कैषलेस मुद्रा विनिमय के लिये सक्षम प्रखंड बन जायेगा। 
इस अवसर पर कलादल के सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।




Tuesday 27 December 2016

दुमका, 27 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 731 
जनवरी 2017 से ईरो-नेट
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड, राँची के निदेषानुसार ERO-NET से संबंधित प्रषिक्षण जिला स्तर के प्रषिक्षण राज्य स्तर के प्रषिक्षण प्राप्त पदाधिकारियों के द्वारा विधानसभा क्षेत्र का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी/ सभी महिला पर्यवेक्षिका/सभी कम्प्यूटर आॅपरेटर (निर्वाचन से संबंधित), दुमका जिला को ERO-NET  का प्रषिक्षण दिया गया। उक्त प्रषिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा IT based ERO-NET द्वारा मतदाताओं के नाम जोड़ने, सुधार करने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने आदि कार्य किया जाना है सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सुपरवाईजर एवं निर्वाचन से जुड़े कम्प्यूटर आॅपरेटर को अलग-अलग युजर एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा जिसके माध्यम से वे अपना दायित्व का निर्वहन करेंगे। वर्तमान में ERO-NET demo mode में hands on कराया जा रहा है। जनवरी 2017 से यह वास्तविक रूप में कार्य करने लगेगा।
प्रषिक्षण उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुमका जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में दिया गया, प्रषिक्षण में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी-10 दुमका(अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी- 07 षिकारीपाड़ा (अ.ज.जा.) एवं 12 जरमुण्डी विधान सभा क्षेत्र, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, दुमका मास्टर प्रषिक्षक के रूप उपस्थित थे और इनके द्वारा ERO-NET  के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रषिक्षण मे जिला निर्वाचन कार्यालय, दुमका के पदाधिकारी एवं कर्मचारी यथा प्रधान सहायक, नाजीर एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर उपस्थित थे। श्री चन्दन ठाकुर, कम्प्यूटर आॅपरेटर जिला निर्वाचन कार्यालय, दुमका के द्वारा सभी प्रखंड के निर्वाचन से जुड़े कम्प्यूटर आॅपरेटर को hands on  प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में उपस्थित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रषिक्षणोंपरांत Doubt clearance जिला के मास्टर प्रषिक्षक द्वारा किया गया।
28 दिसम्बर 2016 को जिला स्तर पर प्रषिक्षण प्राप्त कर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जिला के सभी प्रखडों में निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियो/कर्मियों यथा बी0एल0ओ0, सुपरवाईजर एवं अन्य को प्रषिक्षित किया जाना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, भू अर्जन पदाधिकारी संदीप दुबे, जिला विज्ञान पदाधिकारी पदाधिकारी रविरंजन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 




दुमका, 27 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 730 
पहाड़िया जनजातीय बहुल गांव उपर मुर्गाथली में आज दुमका नगरवासियों द्वारा दिये गये गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। कुल 400 से अधिक जररूतमंद लोगों को एकत्रित गर्म कपड़े दिये गये। दुमका जिला के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस कार्य के लिए अपनी रूचि दिखाई एवं गांव को चिन्हित कर वितरण के लिए चुना गया।
सुबह सबेरे से ही जरूरतमंदों के बीच एकत्रित गर्म कपड़ों को लेकर पूरी टोली मुर्गाथली गाँव की ओर चल पड़े। आस पास के छोटे छोटे बस्तियों से हजारों की संख्या में जरूरत मंद लोग पहुंचकर अपने अपने गर्म कपड़ों को लेकर अपने घर के ओर चले। संख्या इतनी थी कि सभी को कपड़े उपलब्ध नहीं हो पाये लेकिन संयोजकों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 28 दिसम्बर 2016 को पुनः उसी पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया जायेगा। इससे पूर्व 25 दिसंबर 2016 को उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अजय नाथ झा के आह्वान पर अंजनी शरण के संयोजन में जिला खेलकूद संघ, एकमत संस्था, कला संस्कृति, चैम्बर आॅफ काॅमर्स, साहित्यक मंच आदि सामाजिक संस्थाओं के सक्रिय सहयोग से गर्म कपड़ों के संग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अप्रत्याषित रूप से बड़ी संख्या में नागरिकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और वस्त्र दान किये थे।
कार्यक्रम के संयोजक अंजनी शरण ने बताया कि पिछले वर्ष सोसल मीडिया में ऐसे गतिविधियों को देखकर प्रेरणा मिली और उसी सोसल मीडिया को माध्यम बनाकर ऐसी कोई योजना बनी और क्रियान्वित हो पाई।हम सभी को ऐसा ही कुछ दुहराने की जरुरत है।
सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी शरण, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, अमरेंद्र सुमन, दीपक झा, विद्यापति झा, ठाकुर श्याम सुंदर सिंह, नलिन झा, अरविन्द, उत्तम कुमार दे, अनीता सिन्हा, ऋतुराज कश्यप, पवन केशरी, अमित कुमार, अजय केशरी, दिपक कुमार सिंह, आनंद गुटगुटिया ,ऋतु गुटगुटिया, मुकेश सिन्हा, आकाश, विशाल, विनय, राहुल, प्रकाश, सुनील,अभिषेक, गेब्रियल, संजीव, विकास, संदीप, सोम, बरमा, अजय केशरी, विशाल मरांडी, विनय हेम्ब्रम, सुनील रक्षित, मनोज राय, दीपक हेम्ब्रम, विकाश चालक, संजीव चित्रकार, शंकर सिंह पहाड़िया आदि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।






Sunday 25 December 2016

दुमका, 25 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 728 
25 दिसंबर 2016 को उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अजय नाथ झा के आह्वान पर अंजनी शरण के संयोजन में जिला खेलकूद संघ, एकमत संस्था, कला संस्कृति, चैम्बर आॅफ काॅमर्स, साहित्यक मंच आदि सामाजिक संस्थाओं के सक्रिय सहयोग से गर्म कपड़ों के संग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अप्रत्यासित रूप से बड़ी संख्या में नागरिकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और वस्त्र दान किये। कुछ ही घंटों में देखते देखते हजारों की संख्या में कपड़े एकत्र हो गये। मौके पर कुछ गरीब एवं जरूरत मंद लोगों के बीच वस्त्र का वितरण भी किया गया। किन्तु पूर्व में तय किये गये निर्णय के आलोक में दुमका जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों एवं निर्धन लोगों के बीच 27 दिसम्बर को वस्त्र वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। उप निदेषक ने दुमका के नागरिकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह केवल प्रतीक रूप में एक शुरूआत है तथा सभी नागरिक अपनी क्षमता के अनुरूप अपने आसपास के जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण करें।  
इस पूरे अभियान में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी शरण, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, अमरेंद्र सुमन, दीपक झा, विद्यापति झा, ठाकुर श्याम सुंदर सिंह, नलिन झा, अरविन्द, उत्तम कुमार दे, अनीता सिन्हा, ऋतुराज कश्यप, पवन केशरी, अमित कुमार, अजय केशरी, दिपक कुमार सिंह, आनंद गुटगुटिया ,ऋतु गुटगुटिया, मुकेश सिन्हा, आकाश, विशाल, विनय, राहुल, प्रकाश, सुनील,अभिषेक, गेब्रियल, संजीव, विकास, संदीप, सोम, बरमा आदि ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। 



दुमका, 25 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 727 
समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी ने झारखण्डवासियों और दुमका जिलावासियों को प्रेम और शांति का त्योहार क्रिसमस की शुभकामनायें दी। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भी जिलावासियों को शुभकामनायें दी।


दुमका, 24 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 726 
जरमुण्डी का चमरा बहियार पंचायत कैषलेस विनिमय के लिए प्रथम सक्षम पंचायत
जरमुण्डी प्रखंड के चमरा बहियार पंचायत को क्रिसमस और बड़ा दिन का तोहफा कैषलेस विनिमय सक्षम पंचायत के रूप में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा प्रमाण-पत्र देकर घोषित किया गया। 5 हजार से अधिक आबादी एवं 1 हजार से अधिक परिवारों वाला यह गांव कैषलेस विनिमय के के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। पिछले 24 दिनों से जिला प्रषासन, प्रज्ञां केन्द्र एवं विभिन्न बैंकों के कर्मी के दिन रात की मेहनत का नतीजा 25 दिसम्बर 2016 क्रिसमस के दिन पूरी तरह कैषलेस ट्रांजेक्षन वाला पंचायत के रूप में जिला को मिला। इस पंचायत के कुल 11 गांव में रहने वाले लोग को कैषलेस विनिमय का प्रषिक्षण पिछले कई दिनों से दिया जा रहा था एवं सभी लोगों ने स्वरूची से अपनाया। 
उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने चमरा बहियार पंचायत के पंचायत भवन में ग्रामीणों को बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि पैसे को घर में सुरक्षित रखने से तथा पुरखों की तरह बचत करने का जमाना अब नहीं रहा, पैसे की अहमियत को समझे घर में रखने के बजाय उस पैसे को बाजार में व्यवसाय के रूप में इस्तेमाल करें इससे आपका भला होगा। उन्होंने कहा कि घर की अपेक्षा बैंक में आपके पैसे ज्यादा सुरक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि घर में पैसे को ना रखंे पैसे को बैंक में रखें ताकि आपके पैसे सुरक्षित रहें तथा सरकार कल्याणकारी योजनाओं में, आपकी भलाई में, आपके गांव के विकास में पैसे का उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि चलंत मुद्रा से ही समाज के लोगों का भलाई होगा। वैसे मुद्रा जो सरकार के नजरों से छुपाकर रखे जाते हैं उन्हें खत्म करने के लिए तथा देष को विकास की रह पर ले जाने में कैषलेस विनिमय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। 
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में परिवर्तन दिखने लगा है, फोन आपका साथी बनेगा सबलोग एक साथ मिलकर देष को विकास के पथ पर ले जाने के लिए कैषलेस भुगतान करें उन्होंने कहा कि चुनौतियां हैं लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा। व्यवसायियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के तुरंत बाद बड़े मुद्राओं के बंद हो जाने से सभी तरह के व्यवसाय में गिरावट आयी थी लेकिन व्यवसायियों ने भी कैषलेस ट्रांजेक्षन को अपनाया। उन्होंने कहा कि सिर्फ हमारे चाह लेने से या फिर समझ लेने से कुछ नहीं होगा इस महायज्ञ में आपको भी लगना होगा, तभी हमारा यह प्रयास सफल माना जायेगा। उन्होंने कहा कि आपके पंचायत को कैषलेस विनिमय के लिए तैयार करना थोड़ा कठिन जरूर था लेकिन आपकी रूची ने इसे आसान बना दिया। 
सम्बोधित करते हुए उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने कहा कि डिजिटल हो जाने में ही हमसब की भलाई है। आज के समय में यह आपकी जरूरत है और आपको अपनाना आपका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि अब आपको बैंक में लाईन लगने की जरूरत नहीं है, पूरी दूनिया आपके उंगलियों पर होगी, घर बैठे बैठे आप हजारों हजार का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चीजें पुरानी है बस इसका आधुनिकीकरण किया गया है।  उन्होंने कहा कि बैंक के कर्मी की भूमिका महत्वपूर्ण है। बैंक से अनुरोध करते हुए उन्होंने कतिपय ग्रामीण जिनके पास डेविट कार्ड उपलब्ध नहीं हैं उन्हें यथाषीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। मुख्य शाखा प्रबन्धक षिव कुमार ने बताया कि एक सप्ताह में ऐसे व्यक्तियों को डेविट कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा। 
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि बेहतर तकनीक से जुड़ें एवं आज के समय में यही एक आखरी विकल्प है। कैषलेस विनिमय को अपनाने के लिए दिल से धन्यवाद देता हूँ।   
सम्बोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि उपायुक्त के निर्देषों का पालन करने का परिणाम आज दुमका जिला के सामने है। उन्होने कहा कि दुमका जिला का सबसे पहला कैषलेस पंचायत चमरा बहियार आज से कैषलेस विनिमय के लिए सक्षम पंचायत है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण शुरूआत है सिलसिला चलता रहेगा। 
सम्बोधित करते हुए पंचायत के मुखिया पूनम मरांडी ने कहा कि पंचायत के लोगों में कैषलेस विनिमय को जानने की जागरूकता है सभी लोगों के पास फोन, बैंक खाते उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी नये चीज को अपनाने में शुरूआत में थोड़ी परेषानी जरूर होती है लेकिन हम तैयार हैं हम हर परेषानियों को दूर कर इस कैषलेस विनिमय की प्रक्रिया को अपनायेंगे एवं दूसरों को भी अपनाने के लिए पे्ररित करेंगे। 
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पंचायत वासियों को धन्यवाद दिया एवं प्रषंसा की। इस दौरान दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी संजय कुमार दास, अंचलाधिकारी परमेष कुषवाहा, पंचायत की मुखिया पुनम मरांडी एवं पंचायत के सभी गांवों के ग्रामीण, व्यवसायी एवं युवा उपस्थित थे।