Saturday 17 December 2016

दुमका, 17 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 708 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 18 दिसम्बर को दो पालियों में आयोजित होने वाले असैनिक सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2016 से सम्बन्धित एक प्रेस वत्र्ता आयोजित की। उपायुक्त ने कहा कि राज्य के 10 जिलों मे यह परीक्षा ली जायेगी। दुमका जिलें मे भी यह परीक्षा ली जायेगी जिसमें यहाँ पर कुल 15 सेन्टर को बनाये गये है। दुमका जिला में कुल 6924 छात्र-छात्राये परीक्षा में सम्मिलित होगें। दुमका जिला प्रषासन परीक्षा आयोजन को लेकर विशेष तैयारी की है।
उपायुक्त दुमका ने कहा कि कुल 15 सेन्टरों पर स्टेटिक मजिस्टेट की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है और 4 से 5 सेन्टर को मिला कर पेट्रोलिंग मजिस्टेट की भी प्रतिनियुक्त कर दी गयी है। पेट्रोलिंग मजिस्टेट की जिम्मेदारी यह रहेगी की सुबह ट्रेजरी से सारे गोपनीय पैकेटस को अपने-अपने सेन्टर तक पहँुचायेंगे और उनके समक्ष ही सारे गोपनीय पैकेटस खोला जायेगा।
उपायुक्त दुमका ने कहा कि सेन्टर सुपरिटेन्डेन्ट हर एक कमरे में जा कर स्टेटिक मजिस्टेट के दिशा निर्देशन में सारे अभ्यर्थियों के बीच प्रश्न-पत्र को वितरित करेगें।



No comments:

Post a Comment