Monday 12 December 2016

दुमका, 12 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 702 
हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं...

जब कोई खिलाड़ी हारता है तो उसमें एक बार फिर से संघर्ष कर जीतने की भावना जीतने वाले की अपेक्षा ज्यादा होती है। इस प्रकार प्राप्त किया हुआ जीत न सिर्फ अधिक खुषी प्रदान करता है बल्कि जीत भी स्थाई प्रकृति की होती है। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह की स्मृति में जिला कैरम संघ के द्वारा झारखण्ड राज्य कैरम संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिलास्तरीय कैरम प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि दुमका जिला खेल भावना के लिए जाना जाता है। छात्र जीवन के साथ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में खेल भावना का होना आवष्यक है। 
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि हार और जीत महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि खेल में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है। 
अवसर पर उपस्थित उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने सभी विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्षन कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना, अपने परिवार, जिला तथा राज्य का नाम रौषन करें। हारने वाले खिलाड़ियों को उन्होंने और बेहतर प्रदर्षन करने की प्रेरणा दी।  
इससे पूर्व स्वागत सम्बोधन करते हुए जिला कैरम संघ के सचिव निमाय कान्त झा ने बतलाया कि जूनियर वर्ग में 40 लड़के तथा 25 लड़कियों सहित कुल 65 तथा सीनियर वर्ग में 30 पुरूष और 20 महिला सहित कुल 50 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भागीदारी की।
सब जूनियर बालिका वर्ग में संत तेरेसा उच्च विद्यालय की कुमारी श्रुति, $2 बालिका उच्च विद्यालय की अन्नु कुमारी, होली चाईल्ड की गज़ला आज़मी तथा सेक्रेट हर्ट विद्यालय की मेही सहाय क्रमषः पहले, दूसरे, तीसरे तथा चैथे स्थान पर रही। 
सब जूनियर बालक वर्ग में ग्रीन माउन्ट विद्यालय के छात्र मो0 साहिल अंसारी, सेक्रेट हर्ट के विषाल चैधरी, संत जोसेफ के रिक्कु कुमार, तथा सिदो कान्हु उच्च विद्यालय के मो0 अली क्रमषः पहले, दूसरे, तीसरे तथा चैथे स्थान पर रहे। 
 महिला वर्ग के एकल मुकाबले में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सिप्रा कुमारी, गोसिया गज़ल, सुरभि कुमारी तथा गज़ला आज़मी क्रमषः पहले, दूसरे, तीसरे तथा चैथे स्थान पर रही।
पुरूष वर्ग के एकल मुकाबले में सुमन शेखर, रासिद इकबाल, मनीष गुप्ता, तथा अजित कुमार क्रमषः पहले, दूसरे, तीसरे तथा चैथे स्थान पर रहे।
विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का प्रायोजन अमरेन्द्र कुमार सिंह, विष्वनाथ चैधरी, गौतम कुमार लायक तथा मिड ब्रेन जीम अकादमी ने किया।  
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव राघवेन्द्र पाण्डेय, जिला तीरंदाजी संघ के सचिव के. एन. सिंह, भारतीय कैरम संघ के संयुक्त सचिव मुकुल कुमार झा, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, जिला कैरम संघ के सचिव निमाय कांत झा, जिला शरीर शौष्ठव संघ के सचिव बी बी गुहा, जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष कुणाल दास, अमरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, जिला एथेलेटिक्स संघ के सचिव वरूण कुमार, जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के कोषाध्यक्ष मदन कुमार, जिला बैडमिन्टन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, जिला ताईक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनन्द, मनोज कुमार घोष, रंजन कुमार पाण्डेय, गौतम कुमार लायक, निदेषक मिड बे्रन जीम एकेडमी, मनोज कुमार साह, विष्वनाथ चैधरी, उत्तम कुमार पाल, मो0 शमीम, दिनेष मंडल, स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह के पुत्र सन्नी सिंह, चंदन झा, चंदन साह, मनीष कुमार गुप्ता, सोनक कुमार लायक, संजीव कुमार, रंजीत सिंह, मो0 इम्तियाज, नितीष, वसीम अकरम, कुन्दन कुमार, मो0 कासिम, नैनसी, प्रेम शंकर सिंह के अलावा बड़ी तादाद में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी दर्षक उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment