Wednesday 7 December 2016

दुमका, 06 दिसम्बर 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 689 
कैषलेष दुमका अभियान...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका  
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज कहा कि सभी सरकारी भुगतान कैषलेष और इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से हो। 5000 रू0 से अधिक की राषि का भुगतान आॅन लाइन होना चाहिए सभी अधिकारी और कर्मी पांच व्यक्ति के स्मार्ट फोन में एसबीआई बडीज’ डाउनलोड करें। उसके माध्यम से खुदरा भुगतान और प्राप्ति आसानी से किया जा सकता है। 
उपायुक्त ने दिसम्बर 2016 के अंत तक मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स का निर्माण पूर्ण कर लें। 
उपायुक्त ने आदेष दिया कि निर्माणाधीन पंचायत भवनों में 5 पंचायत भवनों का निर्माण पूर्ण कर ले। उपायुक्त ने सर्किट हाउस परिसर में ‘‘गार्डेविंग’’ के कार्य में धीमी प्रगति पर असंतोष जताया। 
उपायुक्त ने सभी कार्य एजेंसी से कहा कि कार्य समय से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। समय पर कार्य नहीं होने से लागत में वृद्धि होती है। दिसम्बर से मार्च माह तक अभियान मोड में सभी योजनाओं को पूरा किया जाय।
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा के अलावा उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, आईटीडीए निदेषक मनोज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल दुमका मिथिलेष सिन्हा, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी दुमका सनत सोरेन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनिषा तिर्की आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment