दुमका, 31 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 736
नगर परिसद दुमका के प्रांगण में कम्बल एवं ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अथिति के रूप में झारखण्ड सरकार की कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने भाग लिया। मंत्री डॉ लोइस मरांडी के द्वारा नगर परिसद के सफाई कर्मी के बीच ड्रेस वितरण किया गया। नगर परिसद क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच 400 कम्बल का वितरण किया गया। मोके पर सफाई कर्मियों एवं दुमका की जनता को अपील करते हुए कहा की दुमका शहर आपका है. इसे स्वच्छ रखना आपकी जिम्मेदारी है। में आपलोगों को एक साल का समय देती हूँ दुमका को स्वच्छ बना कर रखे अगर ऐसा हुआ तो में अपनी तरफ से आपलोगों को पुरस्कृत करुँगी। कम्बल वितरण कार्यक्रम में नगर परिसद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने भी संबोधित किया दृकम्बल वितरण के बाद मंत्री ने चिल्ड्रेन पार्क का भी उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा की चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन उपराजधानी के बच्चो के लिया नया साल का तोफ्फा होगा। मोके पर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, अंजू कुमारी, मेघनाथ चोधरी, वार्ड पार्षद नागेन्द्र साह, पवन केसरी, कमल दास आदि मोजूद थे। चिल्ड्रेन पार्क के उद्धघाटन के बाद समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी एवं नगर परिसद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने धर्मस्थान में आयोजित श्री श्री 108 महाअस्टजाम संकीर्तन में भी भाग लिया। मौके पर मंत्री के आप्त सचिव शावर्ण मनोज मृणाल, मुकेश अग्रवाल आदि मोजूद थे।
No comments:
Post a Comment