दुमका, 08 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 691
इपोस मषीन के द्वारा ही खाद्यान्न की आपूर्ति की जाय...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
इस वर्ष किसानों को धान के लिए प्रति क्विंटल 1600 रुपये न्यूनतम मूल्य मिलेगा जिसमें 1470 रु0 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तथा 130 रु0 प्रतिक्विंटल बोनस के रुप में दिया जायेगा। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आपूर्ति, कृषि टास्क फोर्स, आपदा प्रबन्धन एवं धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक में यह बात कही। उन्होंने एन0 ए0 सी0 ओ0 एफ0 के प्रतिनिधि को निदेष दिया कि अविलम्ब चयनित 20 क्रय केन्द्रों पर धान अधिप्राप्ति आरम्भ करें साथ ही मिल के साथ एकरारनामा करें।
वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गेहूँ, चना, सरसों एवं आलू के फसलों की बीमा की जायेगी। बीमा कराने की अवधि 31 दिसम्बर 2016 है। दुमका जिले में 7000 किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित है। उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड सहकाारिता पदाधिकारियों को निदेष दिया कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में कृषक मित्र एवं लैम्पस कर्मी का सहयोग लें। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को निदेष दिया कि 2015 के बीमित किसानों का भूमि सत्यापन प्रतिवेदन भी शीघ्र दें ताकि उन्हें स्वीकृत बीमा क्षतिपूर्ति का लाभ दिया जा सके।
उपायुक्त ने सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को आदेष दिया है कि प्रत्येक माह इपोस मषीन के द्वारा ही खाधान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण सुनिष्चित करें। उन्होंने निदेष दिया कि जो भी जनवितरण दुकानदार इसका अनुपालन नही करेगें उनकी अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जायेगी। उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को निदेष दिया कि शत प्रतिषत अधार का इंट्री एवं सत्यापन कराना सुनिष्चित करें।
बैठक में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडलाधिकारी जिषान कमर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला विकास पदाधिकारी, नाबार्ड एवं फसल बीमा हेतु अधिकृत बीमा एजेंसी आई0 सी0 आई0 सी आई लोम्बार्ड के पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment