Friday 23 December 2016

दुमका, 23 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 721 
आज दिनंाक 23.12.2016 को दुमका जिला के रानेष्वर प्रखण्ड अंतर्गत तालडंगाल पंचायत भवन परिसर में कार्यषाला सह सेमिनार का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त दुमका एवं विषिष्ट अतिथि निदेषक डी0 आर0 डी0 ए0 दुमका, जिला योजना पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी,  जिला मत्स्य पदाधिकारी उपस्थित थे। स्वागत भाषण एवं कार्यषाला का उद्देष्य की जानकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ’’सहायक उद्योग निदेषक (रेषम) संथाल परगना,दुमका द्वारा दिया गया। इस कार्याषाला में कृषकों को जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा राज्य में चल रहे कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई इसी प्रकार मत्स्य पदाधिकारी द्वारा जिला में मत्स्य योजनाओं की जानकारी दी गई। आज के इस कार्याक्रम में इ्फको द्वारा फ्री सीम वितरण करने का भी आयोजन किया गया था। विषिष्ट अतिथि निदेषक डी0 आर0 डी0 ए0 दुमका द्वारा तसर कीटपालकों से आहवान किया गया कि जिले के विभीन्न पदाधिकारीयों द्वारा बताये गये योजनाओं का लाभ लें।
मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त दुमका द्वारा संबोधन में तसर कीटपालकों से आहवान किया गया कि झारखंड राज्य के दुमका जिला में सेंकड़ों कल्याणकारी योजनायें सरकार के  माध्यम से हमलोग चला रहें हैं किसी भी कार्य करने के लिए राषि की कमी नहीं है केवल आपके परिश्रम की जरूरत है। उन्होंने अपने संबोधन में जागरूक एवं सजग होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए अपना आर्थिक विकास करें उपविकास आयुक्त महोदय ने वर्षा जल के संरक्षण पर जोर देते हुए प्रत्येक कीटपालक से आहवान किये कि सभी कोई अपने खेत में डोभा बनाने का निर्णय लें। इस कार्यषाला में अग्र परियोजना पदाधिकारी कुष्चिरा,प्रबंधक,श्रीमुरलीधर सिंह एवं श्री शम्भूनाथ झा उपस्थित थे। मंच का संचालन मो0 नईमउद्दीन अग्र परियोजना पदाधिकारी काठीकुण्ड,दुमका द्वारा किया गया।




No comments:

Post a Comment