दुमका, 10 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 698
जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिषा में एक पहल...
-बी0एन0 पाण्डेय, जिला सत्र न्यायाधीष, दुमका
आज पूरे राज्य में झारखण्ड की राज्यपाल माननीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने झारखण्ड के 500 विद्यालयों में लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दुमका के 27 स्कूलों में लीगल लिट्रेसी क्लब की शुरूआत हो गई है। इस अवसर पर दुमका के $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीष बी0 एन0 पाण्डेय, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने लीगल लिट्रेसी क्लब की शुरूआत को बेहतर एवं सजग नागरिक निर्माण की दिषा में असाधारण पहल बताया। जिला एवं सत्र न्यायाधीष बी0एन0 पाण्डेय ने कहा कि कानूनी जागरूकता से बच्चे एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। उन्होंने तमाम अधिवक्ताओं से अपील की िकवे अपने मुषक्किलों से प्राप्त होने वाली फीस एवं अन्य मुद्रा विनिमय कैषलेस व्यवस्था के तहत करें। यह एक राष्ट्रीय अभियान है, जो देष को कालेधन से मुक्त करके स्वस्थ और मजबूत बनायेगा।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजय कुमार दुबे एस0डी0जे0एम0 सह निबन्धक निषांत कुमार, उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, हरिदत्त ठाकुर, ई0डी0एम0 दुमका अमरदीप हाँसदा, डी0पी0ओ0 राकेष रंजन, प्रधानाचार्य बाल्मिकि प्रसाद सिंह, सहित विद्यालय के तमाम षिक्षक षिक्षिका सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment