Thursday 15 December 2016

दुमका, 15 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 704 
कैशलेस दुमका स्मार्ट दुमका...

कैशलेस दुमका स्मार्ट दुमका इसी क्रम में  पॉलीटेक्निक कॉलेज दुमका के छात्रों को कैशलेस अभियान के बारे में जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री रघुवर दास के कैशलेस झारखण्ड का सपना पूरा करने के लिए दुमका जिला प्रशासन के साथ साथ सभी बैंक के लोग कदम से कदम मिलाकार चल रहे है। दिन प्रतिदिन इस अभियान से बड़ी तादाद में दुमका के लोग जुड़ते नजर आ रहे हैं। पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों को आज ैजंजम ठंदा ठनककल एवं अन्य कैशलेस ट्रांसकेशन के बारे में समझाया गया। इस एप्प के माध्यम से किसी भी प्रकार की खरीददारी यथा राशन, सब्जी, सिनेमा, बस, रेल, होटल, कार किराया, शॉपिंग मॉल का भुगतान या किसी को गिफ्ट देना हो यह कार्य आसानी से किया जा सकता है। यह भी बताया गया कि इस एप्प के माध्यम से किसी भी डेविड कार्ड से बडी वॉलेट में रुपया लिया जा सकता है। किसी भी मोबाईल रिचार्ज, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि का भुगतान कुछ ही सेकेन्डों में किया जा सकता है। इसके अलावा भुगतान में डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चैक, ड्राफ्ट आदि का उपयोग कर मुद्रा रहित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जा सकता है। जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है वे भी ’99रु के माध्यम से 1 रुपया से 5000 रुपया तक का लेन देन आसानी से अपने खाते से किसी अन्य के खाते में कर सकते है। इस कार्यशाला का संचालन स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के राजीव कुमार द्वारा किया गया । 




No comments:

Post a Comment