दुमका, 19 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 710
वासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालु आसानी से कर सकते हैं कैषलेस दान
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
जरमुण्डी प्रखंड को कैषलेस बनाने हेतु वासुकिनाथधाम में कैषलेस सुविधा का शुभारंभ दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने ईपोस मषीन द्वारा दान देकर इस सुविधा की विधिवत शुरूआत की। लोगों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वासुकिनाथधाम भारत के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान रखता है तथा यहाँ पर प्रत्येक वर्ष देष विदेष से हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्षन के लिए वासुकिनाथधाम आते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को दान देने में परेषानी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में ईपोस मषीन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उपायुक्त ने बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देष दिया कि जल्द से जल्द अपनी कनेक्टिविटी को मजबूत करें ताकि जरमुण्डी प्रखंड को कैषलेस बनाने तथा कैषलेस द्वारा भुगतान करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनायी का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने एसबीआई बैंक के अधिकारियों को निर्देष दिया कि ईपोस मषीन के लिए आवेदन किये गये लोगों को जल्द से जल्द ईपोस मषीन उपलब्ध करायें।
मौके पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक दुमका षिव कुमार सिंह, जिला समन्वयक एसबीआई, डीके मजुमदार, बड़ी संख्या में पुरोहित एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment