दुमका, 28 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 732
समय की मांग है कैषलेस अभियान...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आठ प्रचार वाहनों को सूचना भवन दुमका से विदा करते हुए कलादलों के सदस्यों से कहा कि समय की मांग है कैषलेस अभियान को षिद्दत से चलाना। जरूरी नहीं कि आज ही परिणाम प्राप्त हो पर सीखने की शुरूआत में ही हमारी सफलता निहित है। हमें कालाधन के खिलाफ चल रहे मुहिम में कैषलेस के महत्व को समझना और समझाना होगा। ग्रामीण हों या खुदरा बिक्रेता कैषलेस मुद्रा विनिमय करें। यदि आप अपने देष से प्यार करते हैं तो मुद्रा विनिमय को छुपाकर कच्चा कार्य न करें। डेविट कार्ड, ई वाॅलेट, ’99रु के उपयोग को सीखें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी जीषान कमर ने कहा कि एक देषभक्त भारतीय कैषलेस मुद्रा विनिमय को अवष्य अपनायें। आने वाले युग में यह भारत की पहचान बनेगा। उप निदेषक सह वरीय प्रभारी कैषलेस कोषांग ने बताया कि अभियान सतत जारी रहेगा। आम जनता, प्रचार प्रसार, बैंक व्यापारी आदि सबका साझा प्रयास जरूरी है।
इस अवसर पर प्रखंड विकास अधिकारी जरमुण्डी संजय कुमार ने कहा कि जरमुण्डी बहुत ही जल्द कैषलेस मुद्रा विनिमय के लिये सक्षम प्रखंड बन जायेगा।
इस अवसर पर कलादल के सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment