Sunday 18 December 2016

दुमका, 18 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 709 
दुमका को कैषलेस बनाने में युवा वर्ग सामने आये....
-अजय नाथ झा, उप निदेषक जनसम्पर्क 

सूचना भवन के आदिवासी जी सभागार में आज उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों तथा जिले के युवाओं के समागम में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि दुमका जिला के आम नागरिकों के पास नगद की कमी से उत्पन्न कठिनाई को दूर करने के लिए आगे आयें। देष भक्ति का जज्बा दिखाने का यह अवसर है। नागरिकों को जागरूक करने और दुमका को कैषलेस बनाने की दिषा में कारगर प्रयास करें। उप निदेषक ने कहा कि डोर टू डोर और शाॅप टू शाॅप अभियान चले। उन्हें समझाये तथा उनकी कठिनाईयाँ भी दूर करें। युवा वर्ग निर्णय की आलोचना और प्रषंसा से उपर उठकर प्रधानमंत्री के निर्णय के क्रियान्वयन में सहयोग करें। प्रधानमंत्री ने 50 दिनों के बाद धीरे धीरे दिक्कत दूर होने की बात कही है। अतः युवा वर्ग दल सम्प्रदाय से उपर उठकर नगद की कमी से जो परेषानी उत्पन्न हो रही है उसे दूर करने में सबकी मदद करें। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक रेमीस मिंज तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment