Tuesday 27 December 2016

दुमका, 27 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 731 
जनवरी 2017 से ईरो-नेट
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड, राँची के निदेषानुसार ERO-NET से संबंधित प्रषिक्षण जिला स्तर के प्रषिक्षण राज्य स्तर के प्रषिक्षण प्राप्त पदाधिकारियों के द्वारा विधानसभा क्षेत्र का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी/ सभी महिला पर्यवेक्षिका/सभी कम्प्यूटर आॅपरेटर (निर्वाचन से संबंधित), दुमका जिला को ERO-NET  का प्रषिक्षण दिया गया। उक्त प्रषिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा IT based ERO-NET द्वारा मतदाताओं के नाम जोड़ने, सुधार करने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने आदि कार्य किया जाना है सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सुपरवाईजर एवं निर्वाचन से जुड़े कम्प्यूटर आॅपरेटर को अलग-अलग युजर एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा जिसके माध्यम से वे अपना दायित्व का निर्वहन करेंगे। वर्तमान में ERO-NET demo mode में hands on कराया जा रहा है। जनवरी 2017 से यह वास्तविक रूप में कार्य करने लगेगा।
प्रषिक्षण उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुमका जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में दिया गया, प्रषिक्षण में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी-10 दुमका(अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी- 07 षिकारीपाड़ा (अ.ज.जा.) एवं 12 जरमुण्डी विधान सभा क्षेत्र, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, दुमका मास्टर प्रषिक्षक के रूप उपस्थित थे और इनके द्वारा ERO-NET  के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रषिक्षण मे जिला निर्वाचन कार्यालय, दुमका के पदाधिकारी एवं कर्मचारी यथा प्रधान सहायक, नाजीर एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर उपस्थित थे। श्री चन्दन ठाकुर, कम्प्यूटर आॅपरेटर जिला निर्वाचन कार्यालय, दुमका के द्वारा सभी प्रखंड के निर्वाचन से जुड़े कम्प्यूटर आॅपरेटर को hands on  प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में उपस्थित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रषिक्षणोंपरांत Doubt clearance जिला के मास्टर प्रषिक्षक द्वारा किया गया।
28 दिसम्बर 2016 को जिला स्तर पर प्रषिक्षण प्राप्त कर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जिला के सभी प्रखडों में निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियो/कर्मियों यथा बी0एल0ओ0, सुपरवाईजर एवं अन्य को प्रषिक्षित किया जाना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, भू अर्जन पदाधिकारी संदीप दुबे, जिला विज्ञान पदाधिकारी पदाधिकारी रविरंजन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 




No comments:

Post a Comment