Wednesday, 21 December 2016

दुमका, 21 दिसम्बर 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 716 
स्वस्थ जीवन के लिये स्वच्छता अपरिहार्य है...
- जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा
स्वच्छता हर एक की पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी हो...
- नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित
सफाई जीवन और सभ्यता अविभाज्य अंग...
- जिला षिक्षा पदाधिकारी सह सचिव धर्मदेव राय
स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में स्वच्छता महत्वपूर्ण...
- जिला साक्षरता समिति के मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक सिंहासन कुमारी


स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ, स्वस्थ एवं पाॅलीथिनमुक्त दुमका बनाने के लिए जिला साक्षरता समिति, दुमका एवं नगर परिषद्, दुमका के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय जनजागरूकता रैली का आयोजन इंडोर स्टेडियम, दुमका से किया गया। जिला परिषद् अध्यक्षा जोयस बेसरा, नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला षिक्षा पदाधिकारीसहसचिव धर्मदेव राय ने संयुक्त रूप से साक्षरता ध्वज दिखाकर रैली को शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। 
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अत्यंत ही महत्वपूर्ण है उन्होने कहा कि स्वच्छता जीवन का वह गुण है जो व्यक्ति को अधिक समय तक जीवित रहने, सुखी रहने तथा सर्वोत्तम प्रकार से सेवा करने योग बनाता हैं। 
नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि स्वच्छता हर एक की पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जन भागिदारी के बिना स्वच्छ भारत का सपना अधूरा है। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर 2016 के बाद से पाॅलिथिन का उपयोग पाये जाने पर नियमानुसार दंड का प्रावधान लागू किया जायेगा। 
जिला षिक्षा पदाधिकारी सह सचिव धर्मदेव राय ने कहा कि सफाई जीवन और सभ्यता अविभाज्य अंग है हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा नहीं तो स्थिति भयावह हो जायेगी। 
जिला साक्षरता समिति के मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक सिंहासन कुमारी ने कहा कि स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में स्वच्छता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम सब आज के दिन यह प्रण लें कि न गंदगी फेलायेंगे न फैलाने देंगे।
 इस स्वच्छ स्वस्थ एवं पाॅलिथिन मुक्त दुमका बनाने हेतु रैली में $2 कन्या उच्च विद्यालय दुमका, $2 जिला स्कूल दुमका, $2 नेषनल हाई स्कूल दुमका, श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय दुमका, मारवाड़ी कन्या उच्च विद्यालय दुमका एवं उच्च विद्यालय कड़हरबिल के प्राचार्य, षिक्षकगण और बड़ी संख्या में संबंधित विद्यालयो के छात्रा-छात्राएँ शामिल हुए। जिला साक्षरता समिति की ओर से सभी प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं दुमका सदर प्रखण्ड के प्रेरक व साक्षरताकर्मी तथा रामगढ़ प्रखण्ड की वरीय साक्षरताकर्मी श्रीमती नागो देवी तथा स्वयं सेवी संस्था ”वी“ की सदस्यगण भी शामिल हुई।
उक्त जागरूकता रैली जिला साक्षरता समिति के मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सिंहासन कुमारी के नेतृत्व में स्थानीय इंडोर स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः इंडोर स्टेडियम में आकर सभा में तब्दील हो गई। रैली के दौरान साक्षरताकर्मियों द्वारा पाॅलीथिनमुक्त दुमका बनाने के लिए एक अपील-पत्र भी व्यवसायियों एवं आम नागरिकों के बीच वितरित की गई। साथ ही साथ नगर भ्रमण के क्रम में रैली में शामिल प्रतिभागियों द्वारा ”जागो, उठो, कदम बढ़ाओ, दुमका को पाॅलिथिनमुक्त बनाओ, पाॅलिथिन की आदत छोड़ें, स्वच्छता से नाता जोड़ें, पाॅलिथिन हटायेंगे, झोला हम अपनायेंगे“ जैसे जनजागरूकता पर आधारित नारे भी लगाये गये।
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा, नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला षिक्षा पदाधिकारी सह सचिव धर्मदेव राय, जिला साक्षरता समिति के मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक सिंहासन कुमारी, नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, झारखण्ड राज्य माध्यमिक षिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो, झारखण्ड राज्य प्राथमिक षिक्षक संघ के अध्यक्ष श्याम किषोर सिंह गाँधी, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाषंकर चैबे, एन.सी.सी. पदाधिकारी दिलीप झा, भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव विजय कुमार दूबे, मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक सिंहासन कुमारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अषोक सिंह मौजूद थे। साथ ही दुमका नगर स्थित
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने किया।



No comments:

Post a Comment