Tuesday 3 January 2017

दुमका, 03 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 001 
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ रामगढ़ लैम्पस में किया गया। इस अवसर पर दो किसानों क्रमषः रास बिहारी रक्षित एवं नवगोपाल मंडल का धान लैम्पस द्वारा क्रय किया गया। उपायुक्त ने प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि धान खरीददारी हेतु निबंधन 31 मार्च 2017 तक निरंतर जारी रहेगा। वैसे किसान जो धान बिक्री करना चाहते है निर्धारित प्रपत्र में आवेदन अंचल कार्यालय में जमा करें। मोबाइल नं0, आधार नं0, बैंक खाता संख्या, तथा आईएफएससी कोड एवं जमीन का विवरणी आवेदन में सही-सही अंकित करें ताकि उन्हें धान बिक्री हेतु तिथि की सूचना मैसेज के माध्यम से भेजा जा सके। धान केवल उन्हीं किसानों से खरीदा जाएगा जिनका निबंधन हुआ है। 
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 1600 किसानों का निबंधन हो चुका है तथा लैम्पस से नेकोफ का सामंजन स्थापित करने हेतु निदेष दिया गया। उपायुक्त ने निदेष दिया कि सभी 1600 किसानों को दो दिनों के अन्दर धान बिक्री हेतु सूचना दे दिया जाय। 
उपायुक्त ने कहा कि सभी चयनित लैम्पसों में धान की खरीददारी प्रारंभ हो गयी है जैसे-जैसे किसानों को मैसेज जा रहे है वे संबंधित लैम्पस में साफ-सुथरा एवं सूखा हुआ धान लेकर जाएँ तथा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1470 रुपया प्रति क्ंिवटल एवं बोनस 130 रुपया प्रति क्ंिवटल प्राप्त करें।
भ्रमण के क्रम में उपायुक्त दुमका प्रखण्ड के मकरो, रामगढ़ लैम्पस, जरमुण्डी प्रखण्ड के नोनीहाट लैम्पस का निरीक्षण किये तथा नेकोफ के कर्मियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। 
रामगढ़ भ्रमण से पूर्व उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अपने गोपनीय सभा कक्ष में एक अहम बैठक करते हुए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को यह निदेष दिया कि विभाग द्वारा प्राप्त आदेष के आलोक में किरासन तेल के डीबीटी हेतु लाभूकों का आधार संख्या, बैंक खाता, आई एफ एस सी कोड यथाषीघ्र जिला आपूर्ति कार्यालय मंे उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।     
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, राकेष कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी, श्री सुरेन्द्र सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, सूर्य प्रताप सिंह, सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, रामगढ़, श्री निर्मल कुमार मिश्रा, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, रामाकांत मिश्रा, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी रामगढ़, श्री विद्यानंद भगत, रामगढ़ लैम्पस प्रबंधक सहित कई किसान एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment