Saturday 14 January 2017

दुमका, 13 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 019
जिला षिक्षा पदाधिकारी ने दिये कई महत्वपूर्ण निर्देष...

जिला षिक्षा पदाधिकारी दुमका धर्मदेव राय की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला षिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिला षिक्षा पदाधिकारी ने उपस्थित प्राचार्यों को निदेष दिया कि व्यावसायिक षिक्षा संचालित विद्यालय के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य/व्यावसायिक ट्रेनर राज्य परियोजना निदेषक झारखण्ड रांची के पत्रांक 474 दिनांक 04.10.2016 के आलोक में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के खाता में प्राप्त राषि से प्रयोगषाला हेतु प्राथमिकता के आधार पर क्रय करते हुए, अविलम्ब कार्य करना सुनिष्चित करें।
उन्होंने प्राचार्यों को निदेष दिया कि जिन विद्यालयों में बिजली का कनेकषन अभी तक नहीं है उन विद्यालयों के प्राचार्य एक सप्ताह के अंदर बिजली का कनेकषन करते हुए प्रयोगषाला स्थापित करना सुनिष्चित करेंगे। साथ ही पोलिथिन का विकल्प हेतु सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालयों में प्रषिक्षणोपरान्त दोना एवं थैला बनवाने तथा बाजार में उपलब्ध कराते हुए उसका लाभ बच्चों को देने पर विचार किया गया एवं कार्रवाही हेतु प्रधानाध्यापकों को निदेष दिया गया।

No comments:

Post a Comment