दुमका, 21 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 038
शुक्रवार को सूचना भवन सभागार में निदेशक माईन्स सेफ्टी डीजीएमएस धनबाद संजीवन राॅय, निदेशक माईन्स सेफ्टी डीजीएमएस धनबाद बी पप्पा राव, उप निदेशक माईन्स सेफ्टी डीजीएमएस इस्टर्न जाॅन सीतारामपुर कृषनेन्दु मंडल एवं उप निदेशक माईन्स सेफ्टी डीजीएमएस हेडक्वाटर एनपी देवरी की अध्यक्षता में सिलकोसिस बिमारी हेतु जागरूकता अभियान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।र कार्यक्रम में दुमका जिला के सभी खादान मालिक, प्रतिनिधि एवं श्रमिकों को सिलकोसिस बिमारी से बचने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में इस गंभीर बिमारी के बारे में चर्चा की गई एवं अतिथियों ने बताया कि यह एक बहुत ही गम्भीर बिमारी है। खादान में काम कर रहे श्रमिकों एवं अन्य लोगों में यह बिमारी सामान्य है। इस बिमारी के बारे में जबतक उन्हें पता चल पाता है तबतक देर हो चुकी होती है। उन्होंने कहा कि खादान में नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाय क्योंकि डस्ट ही इस बिमारी का प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि वैसे श्रमिक जो लम्बे समय से खादान में काम कर रहे हैं उनका स्वास्थ्य जांच कराया जायेगा उन्होंने कहा कि वैसे मजदूर जो अपना जांच खुद से नहीं करा सकते उनका खर्च खादान मालिकों के द्वारा उठाया जायेगा।
इस अवसर पर निदेशक माईन्स सेफ्टी डीजीएमएस धनबाद संजीवन राॅय, निदेशक माईन्स सेफ्टी डीजीएमएस धनबाद बी पप्पा राव, उप निदेशक माईन्स सेफ्टी डीजीएमएस इस्टर्न जाॅन सीतारामपुर कृषनेन्दु मंडल एवं उप निदेशक माईन्स सेफ्टी डीजीएमएस हेडक्वाटर एनपी देवरी एवं बड़ी संख्या में दुमका जिला के खादान मालिक श्रमिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment