Monday 9 January 2017

दुमका, 09 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 011 
मांदर की थाप पर झूम उठे संताल परगना...
-सीता सोरेन, विधायक जामा
हिजला के नाम से उठती है उमंग की तरंग...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
10 से 17 फरवरी के बीच आयोजित होगा मेला
हिजला की धरती से मांदर की थाप पर संताल परगना झूम उठे। जामा की विधायक सीता सोरेन ने आज राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2017 के आयोजन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह बात कही। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दुमका में हिजला के नाम से उमंग भर आता है। पारम्परिक औदात्य, गरिमा और उल्लस से मनाया जायेगा। संताल परगना के सभी जिलों से मेला में लोगों की भागीदारी होगी। 
पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने कहा कि नषाबंदी पर केन्द्रित प्रदर्षनी लगायी जाय। सांसद प्रतिनिधि एवं बार काउन्सिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि संताल परगना के सभी 6 जिलों के उपायुक्तों की बैठक बुलायी जाय तथा पूरे प्रमंडल से जन भागीदारी सुनिष्चित करने की दिषा में पहल हो। 
बैठक में सर्वसम्मति यह निर्णय लिया गया कि 10 फरवरी से 17 फरवरी के बीच मेला का आयोजन होगा। हिजला मेला समिति के सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी ने मेला के पिछली कार्यवाही के अनुरूप प्रस्ताव रखा। जिसका अनुमोदन समिति ने किया। मेला की विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया। सभी उप समिति आयोजन को लेकर बैठक करेंगे। उद्घाटन, समापन, खेलकूद, विधिव्यवस्था, बन्दोबस्ती के साथ साफ सफाई पर विषेष चर्चा हुई है। बैठक में सरूवा पंचायत के वार्ड सदस्य, मुख्यिा तथा अन्य सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिये। 
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जामा की विधायक सीता सोरेन, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व विधायक कमला कान्त सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि तथा बार काउन्सिल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त चितरंज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जीषान कमर, उपनिदेषक जनसम्पर्क, अजय नाथ झा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अषोक कुमार सिन्हा तथा पुलिस उपाधीक्षक रौषन गुड़िया, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा चेम्बर आॅफ काॅमर्स से मो0 शरीफ एवं मनोज घोष, चिन्ता देवी, संदीप कुमार, जय बमबम, उमाषंकर चैबे, बिमल भूषण गुहा, गौर कान्त झा, अषोक सिंह, षिषिर घोष सिंहासन कुमारी, डाॅ0 राम चन्द्र राय, दीपक कुमार झा, जीवानन्द यादव, अनन्त लाल खिरहर आदि उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment