Wednesday 25 January 2017

दुमका, 25 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 054
अपने गणतंत्र को अक्षुण्ण बनाये रख भारत को विष्वगुरू बनायें...
- डा लोईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री, झारखण्ड 
भारतीय संविधान को आत्मसात करते हुए देष की एकता और अखंडता अक्षुण्ण बनाये रखकर आईये एक बार फिर से भारत को विष्वगुरू बनायें। समाज कल्याण मंत्री झारखण्ड डा लोईस मरांडी ने दुमका के इन्डोर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में आम लोगो का आह्वान किया। उन्होंने सबों से देष भक्ति की भावना से काम करने की अपील की।  मंत्री ने मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा की कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक कला दल को 20-20 हजार रुपये का पारितोषिक दिया जायेगा। डा लोईस मरांडी ने कार्यक्रम में आये सभी बच्चों को प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।   
इससे पूर्व मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी का स्वागत $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका के द्वारा पारम्परिक लोटा पानी तथा गीत/नृत्य के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 
इस अवसर सिदो कान्हु उच्च विद्यालय, होली चाईल्ड स्कूल, संत जोसेफ विद्यालय गुहियाजोरी, एकलव्य माॅडल विद्यालय, काठीजोरिया, झारखंड कला केन्द्र, द हेराल्ड स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, संत तेरेसा स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, षिकारीपाड़ा, सेक्रेट हर्ट स्कूल, अ.ज.जा. आ. बा. वि. कड़हरबील के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की। 
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डा लोईस मरांडी के अलावा संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, अपर समाहर्ता इन्दु गुप्ता, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक अषोक कुमार शर्मा, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, नजारत उपसमाहर्ता डा सुदेष कुमार, सिंहासन कुमारी, तथा शहर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्कूलों के षिक्षकगण, छात्र छात्रायें एवं काफी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जीवानन्द यादव ने किया।




















No comments:

Post a Comment