Wednesday, 11 January 2017

दुमका, 11 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 015
राजकीय जनजातीय हिजला मेला के सांस्कृतिक समिति की बैठक सम्पन्न...
राजकीय जनजातीय हिजला मेला के समस्त सांस्कृतिक उद्घाटन एवं समापन समारोह की मुख्य संयोजिका जोयेस बेसरा और अमिति रक्षित को बनाने का निर्णय लिया गया। जोयेस बेसरा ने परम्परा और सांस्कृतिक वैभव को प्रधानता देते हुए मेला के आयोजन पर जोर दिया। श्रीमती अमिता रक्षित ने कहा कि मेला के गौरवषाली इतिहास में चारचांद लगाने की जरूरत है। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने मेला के आयोजन में धैर्य, समन्वय, समर्पण और सहयोग की भावना को प्रधानता देकर कार्य करने का आह्वान किया। उक्त बातें सूचना भवन में उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के सांस्कृतिक समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में लिये गये एक अहम निर्णम में यह तय हुआ कि आयोजन समिति के सभी महिला सदस्य चाहे वे जनजातीय हो या गैर जनजातीय उद्घाटन समारोह में पारम्परिक पंछी परिधान में ही भाग लेंगी। 
उद्घाटन में मदान भेड़ सिंघा के साथ झिंझरी का गायन होगा। मुख्य अतिथि का स्वागत पाइका नृत्य से किया जायेगा। साथ ही होली चाईल्ड का नागपूरी नृत्य, संत तेरेसा बालिका विद्यालय की संताली नृत्य, संताल परगना महिला महाविद्यालय, एकलव्य आवासीय बालिका विद्यालय भी देष भक्ति गीत, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय रामगढ़ तथा अनुसुचित जनजातीय आवासीय विद्यालय कड़हलबील अपने अपने नृत्य प्रस्तुत करेंगे।  
कार्यक्रम में दुमका तथा संताल परगना से आने वाले कला दलों के प्रदर्षन में प्रथमिकता दी जायेगी। जिससे अधिक से अधिक भागीदारी सुनिचित हो सके। सांस्कृतिक समिति के उप संयोजक गौर कान्त झा भुगतान समिति में अनुमंडल नाजिर, सुरेन्द्र नारायण यादव, गौर कान्त झा, मनोज कुमार घोष, अनिल मरांडी, मेरीनिला मरांडी, षिषिर कुमार घोष, दिवाकर सिंह रहेंगे। पंछी प्रदर्षन समिति में अंजुला मुर्मू, मेरीनिला मरांडी, अनील मरांडी, सिधोर हांसदा, सुषमा हांसदा रहेंगे। उद्घाटन और समापन समारोह समिति के लिए सिंहासिनी दी, मेरीनिला मरांडी, स्मिता आनन्द, सुमिता सिंह, सोनाली चटर्जी, नीतू भारती, अंजुला मुर्मू रहेंगे। परिचर्चा प्रतियोगिता समिति में प्रो0 हनीफ, मनोज घोष, अषोक सिंह, अंजनी शरण, सौरभ सिन्हा, अंकित कुमार, ईष्वर मरांडी रहेंगे। मीडिया कमेटी में मदन कुमार, नवल किषोर झा, अंजनी शरण, सच्चिदानन्द सोरेन, सत्यजीत प्रकाष, विजय कुमार, चंदन कुमार, सौरभ मालवीय, परिवहन समिति में गौरकान्त झा, मनोज घोष, अंजनी शरण, अनिल मरांडी, अभिनन्दन मुर्मू रहेंगे। 
इसके अलावा मेला के दौरान कवि गोष्ठी, बाल कवि गोष्ठी, क्वीज, बेटी बचाओ, मद्य निषेध, पर्यावरण स्वच्छता आदि पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। भीतरी कला मंच पर इन्दरबनी विभिन्न छात्रावास आदि के द्वारा जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 
बैठक में उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा के अलावा जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, सीएन मिश्र, गौर कान्त झा, डा0 ए एम सोरेन, अंजुला मुर्मू, प्रो0 हनीफ, सिंहासन कुमारी, अनिल मरांडी, सुरेन्द्र नारायण यादव, अषोक सिंह, षिषिर घोष, मदन कुमार, नवल किषोर झा, जीवानन्द यादव, बादलमय झा, महेन्द्र साह, स्मिता आनन्द, नीतू भारती, सुमिता सिंह, मधुर सिंह, सोनाली चटर्जी, एमानुलएल सोरेन, मृत्युंजय मिश्र, मनोज कुमार घोष, अंजनी शरण, सौरभ सिन्हा, बबलु चटर्जी, थोमस तिर्की, डा0 शम्भु सिंह, मेरीनीला मरांडी, शीला कुमारी सिलवेस्टर बेसरा, पंकज कुमार सिंह, दिलीप तपस्वी, सत्यजीत प्रकाष आदि उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment