Friday 13 January 2017

दुमका, 13 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 017
स्वर्गीय प्रमोद कुमार लाल का गत वर्ष सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था। सावधानी के अभाव में किसी अन्य निर्दोष वाहन चालक की मौत ना हो। इसी उद्देष्य को ध्यान में रखकर 15 जनवरी से 23 जनवरी तक स्थानीय गांधी मैदान में 20-20 ओवरों का क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने गांधी मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह कहा। उन्होंने कहा कि कई मायनों में यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक होगा। टूर्नामेंट के विजेता एवं उप विजेता टीम को क्रमषः 1 लाख तथा 51 हजार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को 10-10 हजार रू0 का नकद पुरस्कार दिया जाय। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन के दीन सिर्फ एक ही मैच खेला जायगा। जबकि शेष दिनों में प्रत्येक दिन 2-2 मैच आयोजित होंगे। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। जिसे दो पूलों में बांटा गया है। सारे मैच नाॅकआउट मैच के आधार पर खेले जायेंगे। पहला उद्घाटन मैच दुमका वन तथा बोकारो के बीच होगा।
उप निदेषक ने टूर्नामेंट के बेहतरीन संचालन हेतु गठित आयोजन समिति के सदस्यों के साथ आयोजन की तैयारियों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक भी की। 
इस अवसर पर क्षेत्रीय उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष उमाषंकर चैबे, टूर्नामेंट के प्रायोजक बिनोद कुमार लाल, गोविन्द प्रसाद, बरूण कुमार, ललित पाठक, मदन कुमार विद्यापति झा, विपिन जायसवाल, निमाय कांत झा, दीपक कुमार झा, बंषीधर पंडित, विभिषण राउत, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, उज्जवल कुमार, महेषराम चंद्रवंषी, राजकिषोर गुप्ता बादल चटर्जी, हैदर हुसैन, अरविन्द कुमार, महेन्द्र प्रसाद साह, रंजन कुमार पाण्डेय, मो0 कजरूल हुसैन संजय कुमार, जितेन्द्र शर्मा, अमित रंगराजन, घनष्याम आदि उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment