Wednesday, 4 January 2017

दुमका, 04 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 004 
11225 लाभुकों को मिलेगा आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सामाजिक आर्थिक जाति गणना (SECC) के आलोक में आवास विहीन अथवा 1 कमरा वाले 11225 लाभुकों को इस वित्तीय वर्ष में योजना से लाभान्वित करना है। इस कार्य में पूरी तत्परता बरती जाय।
उपायुक्त ने आज मनरेगा में अपेक्षित स्तर का प्रदर्षन न होने पर जरमुण्डी, काठीकुण्ड, और रामगढ़ के बीडीओ और बीपीओ से स्पष्टीकरण पूछे जाने का निदेष दिया। सामाजिक सुरक्षा के पेंषन लाभुकों के बैंक खाता एवं आधार को जोड़ते हुए विभागीय बेबसाइट में प्रविष्ट करने का आदेष दिया। उपायुक्त ने कहा कि एक व्यापक अभियान चलाकर वृद्धों को पेंषन से जोड़ा जाय तथा बैंक में खाता खोलने संबन्धित लंबित मामलों को दूर किया जाय। 
इस वित्तीय वर्ष में कल्याण के तहत बांटी जाने वाली साइकिलों के ससमय वितरण का निदेष उपायुक्त ने दिया। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रषेखर पाण्डेय, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित लीड बैंक मनेजर ई कुजुर उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment