Wednesday 18 January 2017

दुमका, 18 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 032
जमषेदपुर और गोड्डा की टीम सेमी फाईनल में...
गांधी मैदान में चल रहे स्वर्गीय प्रमोद कुमार लाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दो रोमांचक मुकाबले में जेषेदपुर ने दुमका - 1 को 27 रन से तथा गोड्डा ने भागलपुर को 10 रन से हराकर सेमीफाईनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जमषेदपुर की ओर से निखिल भारती तथा गोड्डा की ओर से ऋषिकान्त मैन आॅफ द मैच घोषित किये गये। जिन्हें क्रमषः अधीक्षण अभियंता पथ प्रमंडल दुमका अमरेन्द्र कुमार सिंह तथा वन संरक्षक संताल परगना नवल किषोर सिंह ने नकद एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
पहले क्वाटर फाईनल मैच में जमषेदपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर निखिल भारती के आक्रामक 89, भानु के 37, तथा चंदन के 11 रनों की मदद से 173 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी दुमका की टीम आनन्द दुबे के धैर्य पूर्ण 48, संजय सुरीन के 23 आनन्द कष्यप के 29 अमित रंगराजन के 16 तथा मो0 उमर के 10 रनों के सहयोग से 18.3 ओवर में 146 रन बनाकर ही आउट हो गयी। जमषेदपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए भानु ने 4 सौरभ तिवारी ने 2 तथा जितेन्द्र और आजाद ने 1-1 विकेट लिये जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए। दुमका की ओर से सिकन्दर, अमित रंगराजन तथा संजन सुरीन ने 2 दो विकेट लिये थे।
दूसरे क्वाटर फाईनल में गोड्डा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निधारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाये। जवाबी पारी खेलने उतरी भागलपुर की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। गोड्डा की ओर से ऋषि कान्त 45, विराट सिंह तथा राजेष ने 13-13 तथा शेखर ने 11 रन बनाये थे। भागलपुर की ओर से वासुकिनाथ में 27 अमन ने 18 समीर तथा खालिद ने 14-14 तथा मधुकर ने 13 रनों का योगदान दिया। गोड्डा की ओर से अब्दुल, मनिन्दर तथा सिटू ने 2-2 विकेट लिये जबकि ऋषिकान्त ने 1-1 विकेट लिया। एक खिलाड़ी रन आउट हुए। भागलपुर की ओर से अभी ने 3 तथा रोहित, खालिद और अमन ने 1-1 विकेट लिया। 
19 जनवरी 2017 को गांधी मैदान में 2 मैच आयोजित किये जायेंगे। पहला मैच 8ः30 बजे पूर्वा0 से दुमका-2 और देवघर-1 के बीच होगा। जबकि दूसरा मैच अपराह्न 12ः30 बजे से रांची और साहेबगंज के बीच खेला जायेगा।   
आयोजन को सफल करने में उमाषंकर चैबे, साहेबगंज काॅलेज के व्याख्याता रंजीत कुमार सिंह, बिनोद कुमार लाल, विमल भूषण गुहा, राहुल दास, जटाषंकर झा, हैदर हुसैन, वरूण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कान्त झा, बंषीधर पंडित, राजीव, गोविन्द प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजकिषोर साह, ललित पाठक, रविकान्त झा, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबु, अषोक कुमार राउत, विभीषण राउत, मिट्ठु यादव, मो0 अन्जुम, बादल चटर्जी, मो0 अकबर, मो0 मोईम, कुणाल, विपिन जायसवाल, गोविन्दा तिवारी, महेषराम चंद्रवंषी आदि के साथ साथ हजारों की संख्या में नगर के गणमान्यजन एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।    

No comments:

Post a Comment