Sunday 22 January 2017

दुमका, 22 जनवरी 2017
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 041
देवघर और गोड्डा फाइनल में...
गांधी मैदान में हुए दो सेमीफाइनल मुकाबले में गोड्डा ने जमशेदपुर को 4 विकेट तथा देवघर ने जामताड़ा को 30 रन से हराकर फाइनल में प्रवेष कर लिया। पहले मैच में गोड्डा के सूरज तिवारी तथा दूसरे मैच में देवघर के करण त्रिवेदी मैन आफ द मैच रहे जिन्हें वन संरक्षक ए के सिंह तथा रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष अजय कुमार झा (मिक्की) ने सम्मानित किया।
   पहले सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.5 ओवर में महज 75 रन बनाकर आलआउट हो गई ।जमशेदपुर की ओर से पांच खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। जबकि गौरव ने 27 दीपक ने 17 चंदन मुखी ने 16 भानु ने 6 जितेन्द्र ने 2 तथा निखिल ने 1 रन बनाये। गोड्डा की ओर से सूरज तिवारी ने 4, सिन्धु राउत ने 3, अब्दुल ने 2 तथा रिषिकान्त ने 1 विकेट लिया। गोड्डा ने जीत के लिए आवश्यक रन 6 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। 
        दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जिसमें राजेन्द्र के 57, करण त्रिवेदी के नाबाद 51 तथा इफ्तिखार के 25 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जामताड़ा की ओर से ऐजाज  ने 3, सैयद तथा जगदीष ने 2-2 तथा संजीव सिंह ने 1 विकेट लिया।  जवाब में जामताड़ा की टीम अंत तक संघर्ष करती हुयी संजीव सिंह के साहसिक 40 रन की बदौलत 17.4 ओवर में 148 रन बनाकर ही आलआउट हो गई। जामताड़ा की ओर ऐजाज ने 19 कौषल सिंह ने 17 तथा सुनील ने भी 16 रन की पारी खेली। देवघर की ओर गेंदबाजी करते हुए संजू ने 3, विकास झा और करण त्रिवेदी ने 2-2 तथा अमरेन्द्र ने 1 विकेट लिया। 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।
आयोजन समिति के उमाषंकर चैबे, विमल भूषण गुहा, विनोद कुमार लाल, के एन सिंह, राहुल दास, जटाषंकर झा, हैदर हुसैन, वरूण कुमार, मदन कुमार, रंजन कुमार पाण्डेय, निमाय कान्त झा, बंषीधर पंडित, राजीव, गोविन्द प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजकिषोर गुप्ता, ललित पाठक, रविकान्त झा, विद्यापति झा, दीपक कुमार झा, मनोज घोष, उज्जवल कुमार, दीपक कुमार सिंह, मो0 मुकिम अंसारी, मो0 शहनवाज, मोहसीन, राजा बाबु, अषोक कुमार राउत, विभीषण राउत, मिट्ठु यादव, मो0 अन्जुम, बादल चटर्जी, मो0 अकबर, मो0 मोईम, कुणाल, विपिन जायसवाल, महेषराम चंद्रवंषी आदि के साथ साथ हजारों की संख्या में नगर के गणमान्यजन एवं खेल प्रेमियों ने आयोजन को सफल बनाया।
      

No comments:

Post a Comment