दुमका, 13 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 018
सड़क दुर्घटना में हम जीवन के अमूल्य मोती ना खोयें...
-डा लोईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री, झारखण्ड
यातायात नियमों का पालन कर न सिर्फ हम स्वयं को बल्कि अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। यातायात संबंधी छोटी छोटी बातों को ध्यान में न रखने के कारण से ही प्रत्येक वर्ष हजारों कीमती मानव संसाधन समय से पूर्व ही मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। यातायात संबंधी सुरक्षा मानकों का पालन कर हम इन्हें बचा सकते हैं। कैबिनेट मंत्री सह दुमका की विधायक डा लोईस मरांडी ने 28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित एक रैली को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने अपील की कि अविभावक किसी भी कीमत पर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति ना दें। साथ ही उन्होंने वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन पार्किंग करने की अपील की ताकि आम राहगीरों को सड़क पर चलने में कोई कठिनाई ना हो। इससे शहर की सुन्दरता भी दुष्प्रभावित होती है। डा लोईस मरांडी ने जिला प्रषासन सूचना एवं जनसम्पर्क को अभियान के सफल एवं आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि दुमका जिला के सभी क्षेत्र के नागरिकों का प्रतिनिधित्व आज इस रैली में है जो दर्षाता है कि सब इस उद्देष्य के प्रति समर्पित है।
रैली को सम्बोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सड़क सुरक्षा के लिए पिछले एक सप्ताह से चलाये जा रहे अभियान को पूरी तरह सफल बताया। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह में हेलमेट की बिक्री में हुई आषातीत वृद्धि स्वयं इसकी गवाही देता है। उन्होंने आषा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में दुमका के तमाम नागरिक यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे। उपायुक्त ने यह भी कहा कि इस आयोजन का उद्देष्य जगे हुए से दिख रहे नागरिकों को फिर से जगाना है।
दुमका के एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि कानून का डर से नही अपने जीवन के महत्व को महसूस करते हुए जिम्मेदार नागरिक बने। एसपी ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक ही देषभक्त नागरिक होते हैं। नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि युवा वर्ग अपनी जिम्मेदारी समझे और वाहन चालन को गम्भीरता से लें। जिला परिषद अध्यक्षा जाॅयस बेसरा ने कहा कि वाहन चालन के लिए प्रषिक्षण जरूरी है। ट्क, हाइवा आदि के सड़क परिचालन में सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखा जाय।
इसे पूर्व स्थानीय अम्बेदकर चैक से $2 जिला स्कूल, $2 नेषनल हाई स्कूल $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, होली चाईल्ड स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, उच्च विद्यालय कड़हरबील के छात्र छात्राओं के साथ साथ विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं यथा चैम्बर आॅफ काॅमर्स, लायन्स क्लब दुमका, बस एवं ट्रक ऐसासियेषन के सदस्यों ने अपने अपने हाथ में नषा सेवन कर वाहन न चलायें, सीट बेल्ट अवष्य लगायें, 18 वर्ष से कम उम्र वाले वाहन ना चलायें, सावधानी हटी दुर्घटना घटी, यातायात नियमों का पालन करें, दो पहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले भी हेलमेट अवष्य लगायें आदि बैनर एवं तक्थियों के अम्बेदकर चैक से आरम्भ होकर बस स्टैण्ड, टीन बाजार होते हुए वीर कुंवर सिंह चैक पर समाप्त हुए रैली में उद्घोष कर रहे थे। रैली के समापन के पष्चात हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसपर नगर के अधिकांष गणमान्यांे ने अपने हस्ताक्षर किये।
रैली में मंत्री डा लोईस मरांडी, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, जिला परिषद अध्यक्षा जोयेस बेसरा, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, पुलिस उपाधीक्षक अषोक सिंह, सहायक अभियंता रमेष श्रीवास्तव, चतुर्भुज नारायण मिश्र, प्राचार्य $2 जिला स्कूल अजय कुमार गुप्ता, प्राचार्य $2 नेषनल हाई स्कूल अनंत लाल खिरहर, प्राचार्य रामकृष्ण आश्राम उच्च विद्यालय अषोक कुमार साह, प्राचार्य संत जोसेफ उच्च विद्यालय फादर पीयूस, प्राचार्य होली चाईल्ड स्कूल सिस्टर पुष्पिता, सुमन सिंह, षिक्षक कैप्टन दिलीप कुमार झा, राजकुमार उपाध्याय, विजय कुमार दुबे, रघुनंदन मंडल, मदन कुमार, स्मिता आनन्द, राजीव लोचन सिंह, नवल किषोर झा, प्रियंका कुमारी, पूनम कुमारी, बिनोद कुमार, सरोज कुमार, संजय कुमार झा, मनोज कुमार घोष, मो0 शरीफ, उमा शंकर चैबे, विद्यापति झा, दीपक झा, महेन्द्र प्रसाद साह, कजरूल हुसैन, संजय कुमार, अरविन्द कुमार, विजय कुमार साह, ओंकार कुमार, कन्हैयालाल दुबे, अनुज दुबे, राजीव झा आदि के साथ साथ बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, षिक्षक, षिक्षिका एवं षिक्षिकायें हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्रायें एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य तथा इलेक्ट्रोनिक एवं पिं्रट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment