Sunday 15 January 2017

दुमका, 15 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 022
विनय यादव के नाबाद 72 रन तथा मौके पर अमित रंगराजन द्वारा लिये गए 5 विकेट की बदौलत दुमका 1 की टीम ने स्वर्गीय प्रमोद कुमार लाल टी 20 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बोकारो की टीम को 4 विकेट से परास्त कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर गई। 
इससे पूर्व दुमका के कप्तान आनंद कश्यप ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बोकारो की टीम ने पवन के द्वारा बनाये गये 49 ,अमीशा के 20 तथा अतिरिक्त 24 रन की मदद से निर्धारित ओवर से पूर्व ही 19.3ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 123 रन बनाये। एक समय बोकारो की टीम बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी और 12 ओवर में 93 रन बनाकर बेहतर स्थिति में दिख रही थी परन्तु अमित रंगराजन ने 3.3 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लेकर बोकारो टीम की कमर तोड़ दी। रमेश कुमार ने 4 ओवर में 16 रन खर्च कर 3 विकेट लिये जबकि सिकन्दर बक्श, संजय सुरीन ने एक-एक विकेट लिया।  
जवाबी पारी खेलने उतरी दुमका 1 की टीम ने 17.5 ओवर में  जीत के लिए आवश्यक 124 रन पूरे कर लिये। दुमका की ओर से विनय कुमार यादव  नाबाद 72, संजय सुरीन नाबाद15 , आरम्भिक बल्लेबाज आनन्द दुबे  14 रन प्रमुख स्कोरर रहे । बोकारो की ओर से अंकित ने 4 ओवर में 12 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिये। अनुज ने 4 ओवर में 25 रन खर्च कर 2 विकेट लिये। 
मैन ऑफ द मैच दुमका के विनय यादव रहे ।जिन्हें नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी जटाशंकर सहाय ने एक हजार रूपए का नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न दिये ।
 अनुमंडल पदाधिकारी जीशान कमर सहित लगभग बीस हजार दर्शकों ने मैच का आनन्द लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका पैनल ए के अम्पायर ओ0पी0 राय तथा मनोज कांजीलाल ने निभाई। 





No comments:

Post a Comment