दुमका, 18 जनवरी 2017 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 030
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में इन्डोर स्टेडियम दुमका में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के चयन के लिए आये विभिन्न विद्यालय तथा संस्थाओं के कुल 14 कलादलों का चयन कर लिया गया है। इन कला दलों का 21 जनवरी को इन्डोर स्टेडियम में ही पूर्वाह्न 11 बजे से पूरे ड्रेस में रिहर्लसल किया जायेगा। जिनमें से अंतिम रूप से 25 तारीख को कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण हेतु 11 कला दल का चयन किया जायेगा। चयनित 14 कला दल में $2 बालिका उच्च विद्यालय दुमका, संत जोसेफ उच्च विद्यालय दुमका, सिदो कान्हु उच्च विद्यालय दुमका, संत तेरेसा उच्च विद्यालय दुमका, झारखण्ड कलाकेन्द्र दुमका, द हेराल्ड विद्यालय दुमका, होली चाईल्ड स्कूल दुमका, अनुसूचित जनजातीय आवासीय विद्यालय कड़हरबील, द मिलेनियम स्कूल दुमका, सेक्रेट हर्ट स्कूल दुमका, एकलव्य बालिका आवासीय विद्यालय काठीजोरिया, संत जोसेफ उच्च विद्यालय गुहियाजोरी, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय षिकारीपाड़ा तथा कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रामगढ़ है।
इससे पूर्व उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा की अध्यक्षता में इन्डोर स्टेडियम में लिट्टीपाड़ा के विधायक स्वर्गीय अनिल मुर्मू के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें सबों ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय मुर्मू को अपनी श्रद्धांजलि दी तथा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलादल के चयन हेतु तथा डाक विभाग द्वारा आयोजित समस्त कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया।
इस अवसर पर उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, सीनियर सुपरिटेंडेंट पोस्टल सत्यकाम के साथ साथ बड़ी संख्या में कार्य्रक्रम में सम्मिलित होने आये षिक्षक षिक्षिका एवं बाल कलाकार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment